First snowfall: जम्मू-कश्मीर के उंचे इलाकों में हो गई 'मौसम की पहली बर्फबारी', सामने आईं ये तस्वीरें और Video

देश
रवि वैश्य
Updated Oct 11, 2021 | 16:36 IST

Jammu Kashmir Snowfall :कश्मीर के ऊपरी इलाकों में जहां ताजा बर्फबारी हुई है, उनमें गुलमर्ग का कांगदूरी, सदना टॉप- करनाह, कुपवाड़ा में जेड-गली माछिल शामिल हैं।

Jammu Kashmir Snowfall
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, क्योंकि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि जोजिला दर्रा, गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है।

कार्यालय ने कहा, 'पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान गिर गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 6.7 और गुलमर्ग में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में यह 5.6 और द्रास शहर में 3.1 था।'

सोमवार को घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजी ला पास समेत कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।

ताजा बर्फबारी वाले कश्मीर के ऊपरी इलाकों में गुलमर्ग में कांगदूरी, करनाह में सदाना टॉप, कुपवाड़ा में जेड-गली माछिल शामिल हैं।घाटी के अन्य इलाकों में बारिश हुई।

अनंतनाग के अमरनाथ गुफा मंदिर में भी ताजा हिमपात हुआ है, मौसम कार्यालय ने कहा, 'पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान गिर गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 6.7 और गुलमर्ग में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में यह 5.6 और द्रास शहर में 3.1 था।'

इस बीच, जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 20.1, कटरा में 15.8, बटोटे में 9.1, बनिहाल में 8.0 और भद्रवाह में 9.2 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'दोपहर में मौसम में सुधार होने की संभावना है क्योंकि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभउत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर