बंगाल में ढहेगा 'दीदी' का किला! BJP नेता का दावा- 5 TMC सांसद देंगे इस्‍तीफा, सौगत राय ने दावे को झुठलाया

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहाने की कोशिशों में जुटी बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह का कहना है कि सौगत राय सहित तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद जल्‍द इस्‍तीफा देकर बीजेपी से जुड़ सकते हैं।

बंगाल में 'दीदी' का किला ढहाने में जुटी BJP, अर्जुन सिंह का दावा- सौगत राय सहित  TMC के  5 सांसद देंगे इस्तीफा
बंगाल में ढहेगा 'दीदी' का किला! BJP नेता का दावा- सौगत राय सहित 5 TMC सांसद इस्‍तीफा देकर बीजेपी से जुड़ेंगे  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल में अलगे साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सियासी गतिवधियां तेज हो गई हैं
  • इस बीच बीजेपी सांसद ने बड़ा दावा किया है, उनका कहना है कि 5 TMC सांसद इस्‍तीफा देने वाले हैं
  • बीजेपी सांसद का यह बयान टीएमसी नेता सुवेंदु अधिकारी के पार्टी नेतृत्‍व से नाराज होने की अटकलों के बीच आया है

कोलकाता/नई दिल्‍ली : पश्चिम बंगाल में अलगे साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासी पार्टियां पहले ही कमर कस चुकी हैं। बीजेपी यहां पैर जमाने की को‍शिश में है तो सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भी अपना किला बचाने की कोशिशों में जुटी है। टीएमसी और बीजेपी के नेताओं में तीखी जुबानी जंग के बीच बीते कुछ समय में ऐसी चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा कि टीएमसी के कुछ बड़े नेता मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज हैं और आने वाले समय में वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इसी संबंध में बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने अब बड़ा दावा किया है और कहा कि टीएमसी के 5 सांसद पार्टी छोड़ बीजेपी से जुड़ सकते हैं। हालांकि टीएसमस सांसद सौगत राय ने उनके दावों का खंडन किया है। 

टीएमसी सांसद सौगत राय ने बीजेपी सांसद के इस दावे को झुठलाते हुए कहा कि झूठी खबरें फैलाना अमित मालवीय की टेक्‍नीक है।

इससे पहले अर्जुन सिंह ने कहा था कि टीएमसी नेता सौगत राय चार अन्‍य सांसदों के साथ पार्टी से इस्‍तीफा देकर बीजेपी से जुड़ सकते हैं। अर्जुन सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि टीएमसी नेता सुवेंदु अधिकारी की पार्टी नेतृत्‍व से नाराजगी की बातें सामने आ रही हैं। सुवेंदु अधिकारी ने बीते कुछ महीनों में जहां पार्टी के नेताओं से दूरी बना रखी है, वहीं मंत्रिमंडल की बैठकों में भी हिस्सा नहीं लिया, जिसके कारण टीएमसी में उनके अगले कदम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि गुरुवार को पूर्वी मिदनापुर जिले में सहकारी समितियों की एक रैली में उन्‍होंने कहा था, 'मैं सप्‍ताह में 7 दिन 24 घंटे का नेता हूं, न कि मौसमी चिड़िया।'

'बीजेपी से जुड़ने की तैयारी में 5 टीएमसी सांसद' 

इन्‍हीं अटकलों के बीच शनिवार को बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया गया कि दम दम से सांसद सौगत राय टीएमसी से इस्‍तीफा देना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, 'पांच टीएमसी सांसद किसी भी वक्‍त इस्‍तीफा देकर बीजेपी से जुड़ सकते हैं।' बीजेपी नेता ने कहा, 'सौगत रॉय कैमरे के सामने टीएमसी नेता होने की भूमिका निभाते हैं। लेकिन आप इसमें सौगत रॉय का नाम भी शामिल कर सकते हैं।'

पश्चिम बंगाल में परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी को लेकर बीजेपी नेता ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी बड़े नेता हैं। ममता बनर्जी, अधिकारी और ऐसे ही कुछ अन्य लोगों के दम पर नेता बन पाई हैं, जिन्होंने संघर्ष किया और पार्टी के लिए अपना खून दिया। लेकिन अब वह अतीत को भूलकर अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को कुर्सी पर बिठाने की कोशिश कर रही हैं। कोई भी जननेता इसे स्वीकार नहीं करेगा।' 

उन्‍होंने यह भी कहा, 'सुवेंदु अधि‍कारी का अपमान किया जा रहा है, उन्हें तृणमूल कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए। उनके करीबी सहयोगियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कई बार मुझे भी परेशान किया गया, लेकिन एक जननेता को रोका नहीं जा सकता। अधिकारी जनता के बड़े नेता हैं और बीजेपी में हमेशा उनका स्वागत है।' बीजेपी नेता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर