यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद हालात काफी खराब हो गए हैं। यूक्रेन में कीव और खारकीव और क्रामात्रोंस्क शहर मे हालात खराब हैं। रूसी सेना के आक्रमण की निशानी धुएं के गुबार के तौर पर देखा जा रहा है। यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय की तरफ से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके जरिए जानकारी और सहायता हासिल की जा सकती है।
Phone: 1800118797 (Toll free)
+91-11-23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
Fax: +91-11-23088124
Email: situationroom@mea.gov.in
यूक्रेन पर रूस ने किया है हमला
बता दें कि रूस ने गुरुवार को सुबह यूक्रेन पर हमला कर दिया। इस हमले में यूक्रेन ने अपने सात लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। रूस का कहना है कि वो नागरिक ठिकानों को निशाना नहीं बनाएगा और ना ही यूक्रेन के किसी भूभाग पर कब्जा करेगा। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अगर किसी देश ने हमला करने की हिमाकत की तो उसे ऐसा जवाब दिया जाएगा जो इतिहास में दर्ज भी नहीं हुआ हो।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।