नई दिल्ली: देश में 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को टीका लगने वाला है। अभी तक 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा रही थी। हालांकि 45 साल से ज्यादा की उम्र के उन लोगों को टीका लग रहा था, जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन अब 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगेगी।
इस संबंध में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा, '1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। एडवांस नियुक्ति cowin.gov.in के माध्यम से बुक की जा सकती है। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आप 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं और ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।'
उन्होंने कहा कि जो लोग ऑन-साइट पंजीकरण के लिए जाना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि किसी भी पहचान दस्तावेज के साथ दोपहर 3 बजे के बाद अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाएं। आमतौर पर लोग आधार कार्ड और वोटर आईडी ले जाते हैं। लेकिन आप बैंक पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड भी ले जा सकते हैं।
देश में कुल टीकाकरण 6.1 करोड़ से अधिक हुआ
आज सुबह 7 बजे तक 10,07,091 सत्रों के माध्यम से 6.11 करोड़ (6,11,13,354) वैक्सीन दी गई है। इनमें 81,74,916 स्वास्थ्यकर्मी (पहली डोज), 51,88,747 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज), 89,44,742 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली डोज) और 37,11,221 फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी डोज) ले चुके हैं। ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और जिन्हें अन्य बीमारियां भी हैं, उनमें 68,72,483 (पहली डोज) तथा 405 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उनमें 2,82,19,257 को पहली डोज और 1,583 को दूसरी डोज दी गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।