Rajasthan Corona New Guideline: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज को देखते हुये सरकार ने पांबदियां बढ़ा दी है इसमें राजस्थान में वैक्सीन की अनिवार्य करने संबधी बात के अलावा विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर RT-PCR जांच और विवाह समारोह में अब 100 लोग हो शामिल हो सकने जैसी बातें शामिल हैं।
नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से जयपुर में 9 जनवरी तक 1 से कक्षा 8 तक की स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में जिला कलेक्टर को अपने स्तर पर इसे लेकर निर्णय लेने की छूट दी है कोचिंग संस्थानों आदि में अभिभावकों की अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है।
वहीं राजस्थान में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए सोमवार से टीकाकरण आरंभ होगा। चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी कर ली है। राज्य भर में कुल 3456 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीका ही इस महामारी में सबसे कारगर उपाय साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण और बड़ों का कोविड अनुरूप व्यवहार से बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।मीणा ने सभी जिला कलेक्टरों का इसके लिए आह्वान भी किया कि वे मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी जन प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग लेकर प्राथमिकता से टीकाकरण कार्य करवायें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।