गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोजगार पर अहम ऐलान किया है। सोमवार (एक अगस्त, 2022) को उन्होंने सूबे के सोमनाथ स्थित वेरावल में एक जन सभा के दौरान कहा कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर बेरोजगार को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह रकम तब तक ही दी जाएगी, जब तक उक्त व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल जाता। यानी रोजगार मिलने के बाद उसे यह भत्ता मिलना बंद हो जाएगा। केजरीवाल ने इसके साथ ही रोजगार के मोर्चे पर पांच बातों की गारंटी भी दी।
सीएम ने कहा, "अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार मिलने तक 3000 रुपए प्रति महिना बेरज़गार भत्ता दिया जाएगा। हम दस लाख सरकारी नौकरियां लाएंगे जिसकी तैयारी कर ली है। हम पेपर लीक के ख़िलाफ़ क़ानून लाएंगे।"
उन्होंने रोजगार पर जो पांच गारंटियां दीं, वे इस प्रकार हैं:
केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात अगर आप को वोट देगा तो वह लोग सूबे को स्कूल, अस्पताल और रोज़गार देंगे। उनके मुताबिक, मौजूदा गुजरात सरकार (बीजेपी के नेतृत्व वाली) पर लगभग 3.5 लाख करोड़ का कर्ज़ है। इन लोगों ने आपको कौन सी मुफ्त की रेवड़ी बांटी? ये क़र्ज़ क्या केजरीवाल ने किया है? स्विज़ बैंक में पैसा ले जाने से क़र्ज़ा होता है, जनता को फ़्री सुविधाएं देने से नहीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।