मध्य प्रदेश के बाद गुजरात कांग्रेस में मची खलबली, कुछ विधायक भेजे जयपुर, 5 ने दिया इस्तीफा

देश
लव रघुवंशी
Updated Mar 15, 2020 | 15:57 IST

Gujarat: 26 मार्च को गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में खलबली मची हुई है। उसके 5 विधायकों के इस्तीफा देने की खबर है। कुछ विधायकों को पार्टी ने जयपुर भिजवाया है।

Gujarat Congress
गुजरात कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार 
मुख्य बातें
  • 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर
  • कांग्रेस ने 14 विधायकों को जयपुर भेजा, बाकियों को भी भेजा जाएगा। कांग्रेस के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है
  • बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 3 उम्मीदवार उतारे। 2 सीट आराम से जीत रही, तीसरी के लिए क्रॉस वोटिंग की जरूरत

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में भी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बज रही है। राज्यसभा चुनाव से पहले उसके विधायकों में सेंध लगने की चर्चा है। खबर है कि 5 विधायकों ने इस्तीफा भी दे दिया है। हालांकि विधायक वीरजीभाई थुम्मर ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'अफवाहें व्याप्त हैं लेकिन पार्टी को कोई इस्तीफा नहीं मिला है। विधायक सोमाभाई पटेल कल तक कांग्रेस के संपर्क में थे। मैंने कोशिश की लेकिन दूसरे विधायक जेवी काकडिया से संपर्क नहीं कर सका।' गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के चार विधायकों ने उन्हें अपने इस्तीफे सौंपे हैं।

'इंडिया टुडे' के अनुसार, पहले चार कांग्रेस विधायकों ने रविवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। बाद में विधायक प्रवीण मारो ने भी पुष्टि की कि उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है। कुल इस्तीफों की संख्या 5 हो गई है।

ये सब तब हुआ है, जब शनिवार को कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों का पहला जत्था जयपुर भिजवाया। 4 विधायक गायब थे। अब खबर आई कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। विधायक जेवी काकड़िया और सोमभाई पटेल उन चार लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया है। 

राज्यसभा चुनाव से विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच गुजरात कांग्रेस ने अपने विधायकों को राज्य से बाहर भेजना शुरू कर दिया। 20-22 विधायकों के एक और जत्थे की रविवार शाम को राजस्थान की राजधानी पहुंचने की संभावना है।

3 उम्मीदवार उतार बीजेपी ने फंसाया पेंच
विधानसभा सत्र के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को बाहर भेजने का फैसला तब किया, जब भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। हालांकि वह विधानसभा में अपनी ताकत के अनुसार चार में से केवल दो सीटें जीत सकती है। कांग्रेस के भी दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा को तीसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस विधायकों से क्रॉस वोटिंग की आवश्यकता होगी, क्योंकि उसे कुल 111 वोट चाहिए।

विधायकों के इस्तीफे से फंसेगी कांग्रेस
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में, भाजपा के पास 103 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 73 हैं। वहीं 2 सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस को 74 वोटों की जरूरत होगी। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शुक्रवार को कांग्रेस को अपना समर्थन दिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर