Politics on Facebook :इस बात के पर्याप्त सबूत कि फेसबुक का बीजेपी के प्रति है झुकाव- डेरेक ओ ब्रायन

देश
भाषा
Updated Sep 02, 2020 | 15:54 IST

Facebook issue in parlianmentry committee:टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि फेसबुक के सीईओ का बीजेपी के प्रति झुकाव है।

Politics on Facebook :इस बात के पर्याप्त सबूत कि फेसबुक का बीजेपी के प्रति है झुकाव- डेरेक ओ ब्रायन
डेरेक ओ ब्रायन, टीएमसी सांसद 
मुख्य बातें
  • बीजेपी के प्रति फेसबुक है झुकाव, डेरेक ओ ब्रायन का बयान
  • फेसबुक के खिलाफ जांच जरूरी
  • कंटेंट के मामले एक पक्षीय होना किसी भी संस्था के लिए ठीक नहीं

नयी दिल्ली।  तृणमूल कांग्रेस ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के समक्ष भाजपा के प्रति कथित झुकाव का मामला उठाते हुए दावा किया कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र में उनके साथ पहले की मुलाकात का जिक्र भी किया, जिसमें इनमें से कुछ मामलों को उठाया गया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि ओ ब्रायन ने जुकरबर्गे से अक्टूबर 2015 में मुलाकात की थी।

टीएमसी का कमेंट
ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘ भारत की दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) को भारत के 2014 और 2019 चुनाव में फेसबुक की भूमिका को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।’’उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में चुनाव होने में करीब कुछ ही महीने पहले, आपकी कम्पनी के हाल ही में बंगाल में फेसबुक पेज और अकाउंट्स को ब्लॉक करना भी फेसबुक और भाजपा के बीच संबंध की ओर इशारा करता है। फेसबुक के वरिष्ठ प्रबंधन के आंतरिक ज्ञापन सहित सार्वजनिक तौर पर कई ऐसे सबूत मौजूद हैं, जो पक्षपात साबित करने को काफी हैं।’’

बीजेपी के प्रति फेसबुक का झुकाव
राज्यसभा सांसद ने फेसबुक के सीईओ को यह भी बताया कि पार्टी ने यह मामला पिछले साल जून में संसद में भी उठाया था।उन्होंने लिखा, ‘‘ राष्ट्रपति के भाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस मामले को उठाया गया था। हम इस पत्र के साथ संसदीय कार्यवाही के उस संबंधित हिस्से का वीडियो भी भेज रहे हैं।’’ओ ब्रायन ने पत्र में कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि जिन मुद्दों और चिंताओं को हमने 14 महीने पहले संसद के पटल पर उठाया था, वे अन्य राजनीतिक दलों और मीडिया को भी यह महत्वपूर्ण मुद्दा उठाने की हिम्मत देंगे।’’

फेसबुक के खिलाफ हो जांच
ओ ब्रायन ने पत्र में कुछ साल पहले जुकरबर्ग से हुई मुलाकात और इन मुद्दों में से कुछ पर अपनी चिंता व्यक्त करने का भी जिक्र किया और उनसे पारदर्शिता के हित में ‘‘ भारत के फेसबुक के वरिष्ठ प्रबंधन के खिलाफ इन गंभीर आरोपों की जांच करने का’’ आग्रह किया।पत्र ने कहा, ‘‘ कृपया भारतीय चुनावी प्रक्रिया में अपने मंच की अखंडता को बनाए रखने के लिए तत्परता से काम करें।’’इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भी जुकरबर्ग को इस संबंध में पत्र लिखा था।गौरतलब है कि हाल ही में ‘बीबीसी’ ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’, ‘रॉयटर्स ’ और ‘टाइम मैगजीन’ ने खबरें प्रकाशित की थीं जिनमें दावा किया गया था कि फेसबुक की भारतीय इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने भाजपा को फायदा पहुंचाया है

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर