नई दिल्ली: देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार को 3,62,727 नए कोविड मामले सामने आए और 24 घंटे में 4120 लोगों की मौत हुई। वहीं अब कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच गैप 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया गया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी अगले सप्ताह से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। जुलाई से इसका उत्पादन देश में ही शुरू हो जाएगा। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 13 मई) के प्रमुख समाचार :-
कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच अब होगा 12-16 हफ्ते का गैप, सरकार ने मानी NTAGI की सिफारिश
सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की। इसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इसके अनुसार, अब कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच गैप 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Coronavirus: देश में कोरोना के 3 लाख 62 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 4120 मौतें
देश में कोरोना वायरस के हालत सुधरते नहीं दिख रहे हैं। 'द इंडिपेंडेंट पैनल फॉर पैनडेमिक प्रिपेयर्डनेस एंड रिस्पॉन्स' (आईपीपीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया कोराना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए तैयार नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर
अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी स्पुतनिक वी वैक्सीन, जुलाई से देश में ही होगा उत्पादन
सरकार ने जानकारी दी है कि अगले सप्ताह तक भारतीय बाजार में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी उपलब्ध होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बताया, 'भारत में स्पुतनिक वैक्सीन आ गई है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमें उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होगी।' पढ़ें पूरी खबर
'ऐसा मंजर कभी देखा ना था, उन्नाव के घाटों पर अंतिम क्रियाकर्म के लिए जगह की पड़ी कमी'
कोरोना महामारी के इस दौर में जीवनदायिनी गंगा इस समय चर्चा में है। दरअसल गंगा के अलग अलग हिस्सों में शवों के मिलने का मामला सामने आ रहा है। हाल ही में जब बिहार के बक्सर के महादेवा घाट पर उतराते हुए शव मिले तो सवाल उठने लगा कि आखिर लाशें कहां से आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
मुश्किल टाइम है, ये 5 फाइनेंशियल फैसले जरूर लें
देश में कोविड -19 संकट अभूतपूर्व है और इस अनिश्चित समय ने लोगों के लिए मनी मैनेजमेंट को वास्तव में मुश्किल बना दिया है। इस महामारी के दौरान लोगों ने नौकरी, अपनी आय का स्रोत और अपना जीवन खो दिया है। पढ़ें पूरी खबर
इजरायल पर भड़कीं नोरा फतेही, फिलस्तीनी लोगों के लिए छल्का एक्ट्रेस का दर्द!
बॉलीवुड अदाकारा-डांसर नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाई है और इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। फिलहाल इजरायल और फिलिस्तीन की झड़प ने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा है। पढ़ें पूरी खबर
ICC Test Rankings: टीम इंडिया बनी नंबर-1, न्यूजीलैंड को बस इतने अंतर से पीछे छोड़ा
भारतीय टीम को एक रेटिंग प्वाइंट का फायदा मिला। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को दो प्वाइंट मिले, लेकिन वह टीम इंडिया से एक अंक पीछे रह गई। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।