Hindi Samachar News, 14 जुलाई: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, DA बढ़कर हुआ 28%, कांवड़ यात्रा पर SC का संज्ञान

Hindi Samachar, News, 14 जुलाई: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 17% से बढ़ाकर 28% हुआ वहीं पंजाब और उत्तराखंड के बाद AAP का गोवा में भी फ्री बिजली का वादा, यहां पढ़ें अहम खबरें:

Hindi Samachar
14 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi News of 14 july in Hindi: शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम के पढ़े कसीदे, कहा- 2024 में मोदी को हराना मुश्किल वहीं पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों को दिए जाने DA को 17% से बढ़ाकर 28% करने की मंजूरी दे दी है इसके अलावा कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, अदालत ने पूछा सवाल, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 14 जुलाई) के प्रमुख समाचार :

7th pay commission DA latest news:केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 17% से बढ़ाकर 28% हुआ महंगाई भत्ता 

केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज (14 जुलाई) कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) को 17% से बढ़ाकर 28% करने की मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Kanwar Yatra:यूपी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, अदालत ने पूछा सवाल

25 जुलाई से 6 अगस्त तक इस वर्ष कांवड़ यात्रा होनी है लेकिन कोरोना की वजह से इस यात्रा को जनसामान्य के लिए खतरनाक बताया जा रहा है। यूपी सरकार की तरह उत्तराखंड सरकार ने भी पहले यात्रा को हरी झंडी दी थी। लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के खत के बाद उत्तराखंड सरकार ने यात्रा को निलंबित करने का फैसला किया। पढ़ें पूरी खबर-

पंजाब और उत्तराखंड के बाद गोवा में भी फ्री बिजली का वादा, 'लोग चाहते हैं बदलाव'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में सरकार हरण हो गया। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि जिस पार्टी के पास 13 एमएलए थे वो 28 के साथ सरकार चला रहे हैं और जो पार्टी 17 विधायकों के साथ थी उसके पास पांच विधायक हो गए। आज गोवा के लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्या हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर-

संजय राउत ने पीएम के पढ़े कसीदे, कहा- 2024 में मोदी को हराना मुश्किल,सामने कोई विपक्षी चेहरा नहीं

बीजेपी और शिवसेना के आपसी संबधों के खट्टे-मीठे अनुभवों से सभी वाकिफ हैं कभी महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना ने बाद में नाता तोड़ लिया था लेकिन एक बार फिर लगता ये सामान्य हो सकते हैं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, शिवसेना सांसद संजय राउत कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर-

'तालिबान से बातचीत नाकाम होने पर भारत से सैन्य मदद मांग सकते हैं', अफगानिस्तान के राजदूत का बड़ा बयान

अफगानिस्तान की सरकार का कहना है कि तालिबान के साथ अगर उसकी बातचीत नाकाम होती है तो वह भविष्य में भारत सरकार से सैन्य मदद मांग सकती है। अफगानिस्तान अपने देश में भारत से सैन्य दस्ते भेजने की मांग नहीं करेगा बल्कि वह अपने सैनिकों को प्रशिक्षण देने एवं तकनीकी मदद उपलब्ध कराने का अनुरोध करेगा। पढ़ें पूरी खबर-

पाकिस्तान में भीषण विस्फोट, 6 चीनी नागरिकों सहित 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक बस में हुए विस्फोट में 10 लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चीन के छह इंजीनियर शामिल हैं। वहीं, जिओ टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक लेबर कैंप के पास एक मिनी बस में विस्फोट हुआ। पढ़ें पूरी खबर-

दिग्‍गज क्रिकेटर चाहते हैं कि टी20 विश्‍व कप में शिखर धवन के बजाय केएल राहुल को मिले मौका

आईसीसी टी20 विश्‍व कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी हिस्‍सा लेने वाली टीमें अपना सर्वश्रेष्‍ठ संयोजन बनाने में व्‍यस्‍त हैं। जहां कुछ टीमें अच्‍छी प्‍लेइंग XI बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं, वहीं कुछ टीमों की चिंताएं और भी बढ़कर हैं। पढ़ें पूरी खबर-

पार्टनर बनकर लंदन में रह रहे हैं K.L. Rahul- Athiya Shetty?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के.एल. राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी अपनी करीबी के कारण सुर्खियों में हैं। आथिया शेट्टी इन दिनों के.एल.राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं। अब दोनों के अफेयर पर आथिया के पिता सुनील शेट्टी ने जवाब दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

SUV की बोनट पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंची दुल्हन, Video वायरल होने पर बढ़ी मुश्किलें

आधुनिकता के इस दौर में इंसान अपने जिंदगी के सभी अहम पलों को यादगार बनाने के लिए तकनीक का सहारा ले रहा है। तो कुछ लोग अपने शौक एवं अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए दूसरों का जीवन खतरे में डालने से भी नहीं हिचकते। पुणे से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां एक दुल्हन एसयूवी की बोनट पर बैठकर अपनी शादी के स्थल तक पहुंची। पढ़ें पूरी खबर-

सेनारी हत्याकांड: 22 साल पहले 34 सवर्णों की निर्मम हत्या से हिल गया पूरा देश, अब SC में सुनवाई

साल 1999 के सेनारी हत्याकांड में आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ दायर अर्जी पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस हत्याकांड के 14 आरोपियों को पटना हाई कोर्ट ने बरी किया है। हाई कोर्ट के इस फैसले को बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर