Hindi Samachar, News, 14 मई: इतने में मिलेगी स्पुतनिक वी की एक डोज, कालाबाजारी करने वालों पर PM मोदी सख्त

देश
Updated May 14, 2021 | 19:18 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 14 मई:  देश में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 3,43,144 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 24 घंटे में 4000 मौतें हुई हैं। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Hindi Samachar of 14 may
14 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में जरूर थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी कम नहीं हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3,44,776 डिस्चार्ज हुए। देश में 4000 और मौतें हुई हैं। इसके अलावा भारत की कुल रिकवरी आज दो करोड़ (2,00,79,599) से अधिक हो गई है। वहीं रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की कीमत का ऐलान हो चुका है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 14 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus: देश में कोरोना के 3 लाख 43 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 4000 मौतें

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना देश कर रहा है। अगर बात आंकड़ों की करें तो वो डराने वाले हैं। लेकिन उन सबके बीच कुछ राज्यों से पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है जो शुभ संकेत है। पढ़ें पूरी खबर

दवा की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त हुए पीएम मोदी, बोले- कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं। दवाईयों और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पढ़ें पूरी खबर

2 करोड़ लोग हो चुके कोरोना से स्वस्थ, सक्रिय मामलों में मामूली गिरावट, इतनी है देश की रिकवरी दर

वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है। भारत की कुल रिकवरी आज दो करोड़ (2,00,79,599) से अधिकहो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 83.50 प्रतिशत है। पढ़ें पूरी खबर

स्पूतनिक वी की कीमत का ऐलान, इतने रुपए में एक डोज

स्पूतनिक वी वैक्सीन की एक डोज की कीमत का ऐलान कर दिया गया है।  भारत में  स्पूतनिक V की कीमत 948 रुपये प्लस 5% जीएसटी होगी। इसका अर्थ यह है कि 948 रुपये के अलावा इस पर 5% के साथ एक डोज 995.40 रुपये की पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर किसानों से की बात, देश को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी की।  9.5 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए अधिक की राशि भेजी गई। पढ़ें पूरी खबर

गोविंदा ने बताई कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई की कहानी, अपनी रिकवरी के अनुभव से दिए कुछ जरूरी टिप्स

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा अब कोरोना वायरस को‌ हरा कर वापस आ गए हैं। अपने फैंस से बात करते हुए गोविंदा ने बताया कि उन्होंने कैसे कोरोना वायरस को मात दी। पढ़ें पूरी खबर

टिम पेन ने विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज करार देते हुए कही ये बात

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पेन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं। इसके अलावा पेन ने कहा कि विराट कोहली काफी प्रतिस्‍पर्धी भी हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर