Hindi Samachar News, 23 अगस्त: जातिगत जनगणना पर PM मोदी से  मिले नीतीश-तेजस्वी,पंचतत्व में विलीन हुए "कल्याण"

Hindi Samachar, News, 23 अगस्त : यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें :'अक्टूबर में अपने पीक पर होगी COVID 19 की तीसरी लहर',  वहीं  जातिगत जनगणना पर PM मोदी से हुई नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

  Hindi Samachar
23 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi News of 23 August: जातिगत जनगणना की मांग पर पीएम मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित बिहार के नेताओं की मुलाकात हुई।नरौरा घाट पर राजकीय सम्मान संग पंचतत्व में विलीन हुए 'कल्याण सिंह' वहीं  नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादास्पद बयान मामले में अपने दोनों सलाहकारों को अपने आवास पर तलब किया है, यहां पढ़ें आज (सोमवार, 23 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें -

जातिगत जनगणना पर PM मोदी से हुई नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात, अब प्रधानमंत्री के फैसले का इंतजार 

जातिगत जनगणना की मांग पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव सहित बिहार के नेताओं की मुलाकात हुई। साउथ ब्लॉक में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बातों को प्रधानमंत्री ने ध्यान से सुना। पढ़ें पूरी खबर-

नरौरा घाट पर राजकीय सम्मान संग पंचतत्व में विलीन हुए 'कल्याण सिंह',बेटे ने दी मुखाग्नि

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह  (Kalyan Singh) के पार्थिव शरीर का सोमवार को बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा नदी के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पढ़ें पूरी खबर-

विवादित बयान मामला : सिद्धू ने अपने दोनों सलाहकारों को तलब किया, कश्मीर पर दिया है बयान

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादास्पद बयान मामले में अपने दोनों सलाहकारों मलविंदर माली और प्यारेलाल गर्ग को अपने पटियाला स्थित आवास पर तलब किया है। माली ने कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

'अक्टूबर में अपने पीक पर होगी COVID 19 की तीसरी लहर', गृह मंत्रालय ने PMO को सौंपी अपनी रिपोर्ट

एक विशेषज्ञ समिति ने कोविड की तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) को लेकर चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर के आसपास कोविड की तीसरी लहर चरम पर पहुंच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञ समीति ने बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा तैयारियों की मांग की है जिन्हें वयस्कों के समान जोखिम हो सकता है।  पढ़ें पूरी खबर-

Operation Sleeper Cell: धर्म परिवर्तन कराने वाले स्लीपर सेल, देश तोड़ने की साजिश का खुलासा, कौन हैं अबु बकर

आज आपका एक नाम से परिचय होगा, इससे आप जान पाएंगे कि वो नाम किस तरह एक ग्रुप बनाकर देश में चुपचाप धर्मपरिवर्तन का खेल कर रहा है। इसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे, सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इस देश में जबरन धर्मपरिवर्तन के लिए कितनी गहरी साजिश रची जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-

Taliban on America:तालिबान की अमेरिका को चेतावनी, 31 अगस्त तक वापस बुला लें सैनिक नहीं तो...

अफगानिस्तान (Afganistan) पर तालिबानी (Taliban) कब्जा होने के बाद अब उनके हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं और अब उन्होंने अमेरिका (US) को भी चेतावनी दे डाली है कि उसके सैनिक 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से हट जाए नहीं तो अच्छा नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर-

टेस्ट रैंकिंग में लुढ़ककर पांचवें पायदान पर पहुंचे विराट, तो बचपन के कोच ने दिया ऐसा रिएक्शन 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिनों उस रंग में नजर नहीं आ रहा है जिसके लिए उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है। विराट कोहली के फॉर्म का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ रहा है। आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में वो फिसलकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Bell Bottom Ban: अक्षय कुमार की बेल बॉटम हुई बैन, इन 3 देशों ने किया बड़ा फैसला, आखिर क्या है वजह?

जैसा कि हम जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाघरों में खचाखच भीड़ रहती है। लेकिन देश में दूसरी लहर के बाद देश भर में सिनेमाघरों को COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण बंद कर दिया गया। लेकिन अक्षय कुमार की बेल बॉटम थिएटर बंद होने के बाद भी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई है। पढ़ें पूरी खबर-

इंदौर में चूड़ियां बेचने आए मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला 

इंदौर में एक मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन के मौके पर यह युवक चूड़ियां बेचने के लिए पहुंचा था। दूसरे समुदाय के लोगों को मुस्लिम युवक द्वारा चूड़ियां बेचना पसंद नहीं आया। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर