Hindi Samachar News, 23 जुलाई: पेगासस विवाद, टोक्‍यो ओलंप‍िक में लहराया तिरंगा, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar, News, 23 जुलाई: देश की राजनीति में पेगासस का मुद्दा गरमाता जा रहा है। टोक्‍यो में ओलंपिक का आज से आगाज हो गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

Hindi Samachar
23 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi News of 23 July in Hindi: कथित पेगासस जासूसी मामले में राजनीति गरमाती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जांच की मांग की है। टोक्‍यो ओलंपिक आज से शुरू हो गया। कोविड-19 के बीच यह पहला ओलंपिक बन गया है, जहां बिना दर्शकों के खेल स्‍पर्धाओं का आयोजन होगा। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्‍सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। DRDO ने Akash-NG मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यहां पढ़ें आज (शुक्रवार, 23 जुलाई) दिनभर की अहम खबरें:

Tokyo Olympics 2020: 21वें नंबर पर भारत ने ली एंट्री, मनप्रीत-मैरीकॉम ने लहराया तिरंगा

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स का इंतजार आखिरकार समाप्‍त हुआ। टोक्‍यो ओलंपिक्‍स की ओपनिंग सेरेमनी जारी है। ओलंपिक्‍स ऐसा खेल इवेंट है, जो युद्ध, बहिष्‍कारों और अब महामारी के बावजूद 125 साल के आधुनिक इतिहास से कायम है। टोक्‍यो ओलंपिक्‍स ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 12 महीने के स्‍थगित होने के कारण वैसे ही नया सफर तय किया है। पहली बार ओलंपिक्‍स ऑड नंबर में आयोजित हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

DRDO ने Akash-NG मिसाइल का किया सफल परीक्षण, हवाई खतरों को बेअसर करने में सक्षम

भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में एक और अनुकरणीय उपलब्धि की दिशा में आगे बढ़ते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के बालासोर तट से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली आकाश-एनजी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डीआरडीओ ने एक बयान में कहा, 'पिछले दो दिनों में 30 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली का यह दूसरा परीक्षण है।' पढ़ें पूरी खबर

राहुल की मांग-पेगासस मामले में इस्तीफा दें गृह मंत्री, SC की निगरानी में हो PM की जांच

कथित पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया है। राहुल ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि उनका फोन टेप हुआ। वह लोगों की आवाज उठाते हैं इसलिए ये लोगों की आवाज पर हमला है। कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जांच कराए जाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र में जल प्रलय तो तेलंगाना का हाल भी बुरा, जानें- 26 जुलाई तक पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम [Detail]

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को देश के अधिकांश हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की। आईएमडी का पूर्वानुमान पश्चिमी तट, पूर्व, दक्षिणी, मध्य और उत्तरी भारत के साथ-साथ उत्तर में पहाड़ी राज्यों के लिए है। आज से यानी शुक्रवार 23 जुलाई से लेकर 26 जुलाई यानी सोमवार तक का पूर्वानुमान लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व CBI चीफ आलोक वर्मा और उद्योगपति अनिल अंबानी की भी हो रही थी जासूसी

इजरायली कंपनी एनएसओ (NSO) के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की लिस्ट में दो और बड़े नाम जुड़ गए हैं। खबर के मुताबिक जासूसी लिस्ट में उद्योगपति अनिल अंबानी और सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा रहा है कि 23 अक्टूबर 2018 को पद से हटाए जाने के तुरंत बाद आलोक वर्मा और  उनके परिवार के सदस्यों के आठ फोन को एक अज्ञात भारतीय एजेंसी ने पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर जासूसी के लिए सूचीबद्ध किया था। पढ़ें पूरी खबर

बल्लेबाजी करने वाले अंदाज में मंच से उठे सिद्धू, फिर PM मोदी और AAP पर बोला हमला

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। सिद्धू ने कहा कि 'जो सरकार बनाते हैं वे सड़कों पर बैठे हैं।' यही नहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब एकजुट है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह 'दिल्ली मॉडल' के परखच्चे उड़ा देंगे। पढ़ें पूरी खबर

IND vs SL: टीम इंडिया ने पांच खिलाड़‍ियों को दिया वनडे डेब्‍यू का मौका, 41 साल बाद हुआ ये कारनामा

भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में तीसरा व अंतिम वनडे मैच खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरा मौका आया है जब एकसाथ पांच खिलाड़‍ियों ने वनडे मैच में डेब्‍यू किया है। क्रिकेट में इस तरह के क्षण दुर्लभ ही देखने को मिलते हैं। बता दें कि 1980 में पहला मौका था, जब भारतीय टीम ने पांच खिलाड़‍ियों को डेब्‍यू का मौका दिया था। पढ़ें पूरी खबर

राज कुंद्रा से रजनीकांत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक, गरीबी से दौलत-शोहरत की बुलंदी तक पहुंचने वाले 6 सेलेब्स

बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री को सपनों की दुनिया कहा जाता है, जहां पहुंचकर लोगों के ढेरों अरमान पूरे हो जाते हैं। पैसे और संपन्नता बढ़ने के साथ उनका हर वो सपना साकार होने लगता है जिसके बारे में उन्होंने सोचा था। नजर डालते हैं उन पर, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और गरीबी के हालात से ऊपर उठकर संपन्नता की बलंदियों को छुआ। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर