India News in Hindi 23 June: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत पर हार का खतरा मंडरा गया है। न्यूजीदेश को जीत के लिए 139 रन चाहिए। एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया है। वहीं ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने नीरव मोदी की प्रत्यर्पण रोकने संबंधी अपील खारिज कर दी है। नई अपील के लिए पांच दिन का समय दिया है। देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 23 जून) के प्रमुख समाचार:-
WTC Final: भारत की दूसरी पारी 170 पर ढेर, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन चाहिए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के एजिस बाउल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जा रहा है। पांच दिन का खेल हो चुका है और अब बुधवार को रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
21 जून को रिकॉर्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश में एक दिन पहले और बाद में कितनी वैक्सीन लगीं, जानकर रह जाएंगे हैरान
मध्य प्रदेश में 21 जून को रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन हुआ। राज्य की खूब तारीफ हुई, लेकिन एक दिन बाद ही इस पर सवाल उठने लगे। दरअसल, 21 जून से पहले और 22 जून को राज्य में टीकाकरण अभियान में गति नहीं रही। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना टीकाकरण के बारे में फैले है कुछ मिथक, जानें क्या हैं सही तथ्य
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर देश में कई तरह के मिथ भी फैलाए जा रहे हैं। वहीं इस मामले पर सरकार ने स्थिति साफ की है। देश में कोरोना से लड़ाई के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं इसे लेकर सरकार योजना बनाकर उसको कार्यान्वित किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
देश में टीकाकरण अभियान ने पकड़ी गति, सबसे ज्यादा डोज देने के मामले में आगे हैं ये 5 राज्य, जानें आंकड़े
21 जून से देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण नीति में बदलाव हुआ है। इससे वैक्सीनेशन में गति भी देखी गई है। 21 जून को 85 लाख से ज्यादा डोज दी गईं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसके बाद 22 जून को भी 54 लाख से ज्यादा डोज दी गईं। देश में टीकाकरण अभियान को 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं, अगर नजर डालें तो किन राज्यों में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगीं हैं तो उसमें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का नाम आता है। पढ़ें पूरी खबर
नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत में झटका, भारत प्रत्यर्पण को रोकने का आवेदन खारिज
पीएनबी घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता हो गया है। क्योंकि ब्रिटेन की अदालत ने बुधवार (23 जून) को नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को रोकने के आवेदन को खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
दाऊद का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, ड्रग केस में NCB ने किया अरेस्ट
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बुधवार को गिरफ्तार किया। कासकर की गिरफ्तारी ड्रेग केस में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
मिनिषा लांबा का खुलासा- 'रात को खाने पर बुलाते थे फिल्म मेकर्स, करती थी बात ना समझ पाने की एक्टिंग'
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने अपने कास्टिंग काउच के अनुभवों पर खुलकर बात की है। साथ ही यह भी बताया कि वह इन चीजों को किस तरह हैंडल करती थीं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।