Hindi Samachar, News, 23 मई: दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सुशील कुमार हुए गिरफ्तार

देश
Updated May 23, 2021 | 19:09 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 23 मई: भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई हैं। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी आना बाकी है। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Hindi Samachar of 23 may
23 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में कमी हो रही है, इसके बावजूद अभी भी राज्य सरकार छूट देने के मूड में नहीं हैं। दिल्ली में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। अन्य राज्यों में भू प्रतिबंध बढ़ाए गए हैं। वहीं ओलंपिक मेडलिस्‍ट सुशील कुमार दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पुलिस ने सागर मर्डर केस में उनके साथी अजय को भी पकड़ लिया है। इसके अलावा 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों व सचिवों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 23 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus: देश में कोरोना के 2 लाख 40 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 3741 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी हो रही है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कुछ हद तक कमी आई है। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो देश में 2 लाख 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 3741 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर

देश में पिछले 5 दिनों से इस तरह बढ़ी कोरोना टेस्टिंग, 21 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, हर दिन बन रहा रिकॉर्ड

देश में टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले लगातार 5 दिनों में हर रोज 20 लाख से अधिक जांचें की गई हैं। 22 मई को 21.23 लाख जांचों के साथ भारत ने पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक जांच करने का कीर्तिमान बनाया। पढ़ें पूरी खबर

प्रसव के बाद कब टीका लगवा सकती हैं महिलाएं? जानिये क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में टीकाकरण को बेहद अहम समझा जा रहा है। आखिर इस बारे में गर्भवती महिलाओं, बच्‍चे को जन्‍म देने वाली मांओं और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को लेकर क्‍या स्थिति है? पढ़ें पूरी खबर

कोरोना के इलाज में कारगर समझी जा रही इन थेरेपी, दवाओं पर अब क्‍या है स्थिति?

कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए अब तक कोई सटीक दवा विकसित नहीं हो पाने के बीच कई दवाइयों का इस्‍तेमाल संक्रमण के शुरुआती लक्षणों से लेकर गंभीर लक्षणों के बीच किया जाता रहा है। शुरुआती दौर में ही इन दवाओं के इस्‍तेमाल को कोरोना पर काबू पाने में कारगर समझा जाता रहा है, लेकिन इन्‍हें लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों सहित विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भी आगाह किया है। पढ़ें पूरी खबर

सागर मर्डर केस: आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आए ओलंपिक मेडलिस्‍ट सुशील कुमार, देखें वीडियो

ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति को छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के सिलसिले में रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर की दादागिरी! चेकिंग के दौरान युवक का मोबाइल तोड़ा और मारा थप्पड़, सरकार ने लिया एक्शन [Video]

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के डीएम रणवीर शर्मा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पीटते हुए और उसका मोबाइल पटकते हुए नजर आ रहे है। पढ़ें पूरी खबर

विवियन रिचर्ड्स से नहीं है नीना गुप्ता को नफरत, कहा- 'किसी महिला को नहीं दूंगी सिंगल मदर बनने की सलाह'

नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का रिलेशनशिप एक वक्त काफी सुर्खियों में रहा था। नीना गुप्ता ने अपने और पूर्व क्रिकेटर के बीच रिश्ते पर खुलकर बात की हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर