Hindi Samachar, 25 अगस्त: AMU फिर विवादों में, तालिबान पर CDS बिपिन रावत का बड़ा बयान

Hindi Samachar, 25 अगस्त: CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा कि तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान से किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि के भारत की तरफ आने पर सख्ती से निपटा जाएगा, पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
25 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 25 August: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भीड़ द्वारा नाम पूछे जाने के बाद पीटे गए चूड़ी विक्रेता को पुलिस ने 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के कथित लैंगिक उत्पीड़न और दस्तावेजों की जालसाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया है।  कल्याण सिंह के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एएमयू के कुलपति के शोक व्यक्त किए जाने को 'शर्मनाक' बताने वाले पोस्टर चिपकाए जाने पर प्रदेश सरकार ने कहा कि मामले की जांच के बाद ऐसी तालिबानी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां पढ़ें आज (बुधवार, 25 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें -

AMU में वीसी के खिलाफ लगे पोस्टर, पूर्व सीएम कल्याण सिंह को दी है श्रद्धांजलि

अलीगढ़ मुस्लम विश्वविद्यालय (AMU) के वाइस चांसलर तारिस मंसूर के खिलाफ पोस्टर लगे हैं। ये पोस्टर विवि परिसर में चिपकाए गए। वीसी ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर उनके लिए शोक संवेदना जताया है। पढ़ें पूरी खबर

तालिबान वही सिर्फ पार्टनर बदल गए, सीडीएस बिपिन रावत बोले- हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार

सीडीएस बिपिन रावत का कहना है कि इस बात की पूरी जानकारी है अफगानिस्तान में तालिबान शासन आने के बाद क्या कुछ हो सकता है। लेकिन हमारी फौज हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान, कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2022 का चुनाव

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि 2022 में होने वाले पंजाब चुनाव कांग्रेस मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस बीच पंजाब के 4 मंत्रियों और 3 विधायकों ने उनसे बात की। पढ़ें पूरी खबर

400 स्टेशन, 90 पैंसेजर ट्रेन सहित रेलवे की इन संपत्तियों से सरकार कमाएगी 1.5 लाख करोड़, जानें पूरा प्लान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले चार साल में नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन  के जरिए 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान पेश कर दिया है। इसके तहत अकेले रेलवे से 1,52,496 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। जो कि कुल रकम का 26 फीसदी है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी, एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट में जानें क्या है खास

डीडीएमए की विशेषज्ञ समिति द्वारा दिल्ली स्कूल फिर से खोलने की सिफारिशें की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक कमेटी ने राजधानी में सभी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं को खोलने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर

ICC World Test Championship Points Table: टीम इंडिया रैंकिंग में नंबर-1, ये है अन्‍य टीमों का हाल

भारतीय टीम ताजा विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 151 रन से मात दी थी। पढ़ें पूरी खबर

5 करोड़ जीतने के बाद KBC 5 का विनर बन गया था शराबी, मुश्किल दौर से गुजरने पर छलका था Sushil Kumar का दर्द

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5 में पहली बार सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए जीते थे। फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बयां किया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर