Hindi Samachar,News,27 अप्रैल: कोरोना की रफ्तार में मंगलवार को दिखी थोड़ी सी कमी, विजय जुलूस को लेकर निर्देश

Hindi Samachar, News, 27 अप्रैल: देश में एक दिन में कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 69.1 प्रतिशत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
27 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहे कोरोना की रफ्तार में मंगलवार को कमी देखने को मिली, 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3.23 नए केस सामने आए हैं, इस दौरान करीब 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं ऑक्सीजन, दवा की कमी, वैक्सीन की कीमतों पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 27 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :-

ऑक्सीजन, दवा की कमी, वैक्सीन की कीमतों पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए बुनियादी ढांचे की उपलब्धता से संबंधित मुद्दों पर 28 अप्रैल तक सरकार से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।  पढ़ें पूरी खबर-

2 मई को विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगी पार्टियां, मद्रास हाई कोर्ट की फटकार के बाद EC ने लगाया बैन 

दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। अब ईसी के इस आदेश के बाद राजनीतिक दल जश्न मनाते हुए जुलूस नहीं निकाल पाएंगे। मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग (ईसी) को फटकार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर-

Corona Cases In India:पिछले 24 घंटों में आंकड़ों में गिरावट राहत की खबर लेकिन लंबी है लड़ाई

हर एक दिन सुबह 10 बजे के आसपास कोरोना के आंकड़े जारी किए जाते हैं कि पिछले 24 घंटे में कुल कितने कोरोना मरीजों का नाम रजिस्टर में दर्ज हुआ है। मंगलवार को जो आंकड़े दर्ज किए गए उसके मुताबिक पिछले पांच दिनों की तुलना में इस संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर-

'भारत में कोरोना के हालात हृदय विदारक से भी परे',  WHO प्रमुख का बड़ा बयान

भारत में कोरोना संकट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने गंभीर चिंता जताते हुए इसे 'हृदय विदारक' बताया है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों और इससे हो रही मौतों को देखते हुए संगठन संकटग्रस्त देश को मदद पहुंचा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-

IPL के खिलाड़ियों को BCCI का भरोसा, टूर्नामेंट के बाद उनके देश तक पहुंचाएंगे

 बीसीसीआई ने आईपीएल में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को भरोसा दिया है कि टूर्नामेंट के खत्म हो जाने के बाद वह सभी की यात्रा का बंदोबस्त करेगा। बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ियों को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-

महान वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की बायोपिक में नजर आएंगे Saif Ali Khan, जानिए कैसा होगा किरदार

 कोरोना महामारी की दूसरी और अधिक घातक लहर के कारण बॉलीवुड का पूरा गणित खराब हो गया है। फ‍िल्‍मों की रिलीज और शूटिंग रुकी हुई है। कई साल पहले अनाउंस हुई फ‍िल्‍में रिलीज की बात जोह रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान के फैंस के बीच गुड न्‍यूज है। पढ़ें पूरी खबर-

गुस्साई नर्स ने डॉक्टर साहब के जड़ा तमाचा, डॉक्टर ने भी मारा मुक्का, Video आया सामने

कोरोना काल की भयावहता के बीच अस्पतालों में डॉक्टर समेत तमाम नर्सिंग स्टॉफ और हेल्थ वर्कर्स रात-दिन मरीजों की सेवा में जुटे हैं और उनकी सेहत की देखभाल कर रहे हैं और उनकी जान बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं जिसका असर उनके कामकाज और व्यवहार पर भी दिखाई दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर