Hindi Samachar , 27 अगस्त : दिल्‍ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्‍कूल, UP में उद्धव ठाकरे के खिलाफ FIR

Hindi Samachar, 27 अगस्त: दिल्‍ली में 1 सितंबर से स्‍कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

Hindi Samachar
27 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 27 August: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े स्‍कूलों को 1 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला लिया गया है। उत्‍तर प्रदेश में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में दर्द के बाद अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्‍लास्‍टी की गई। पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को रेप केस में आरोपी BSP सांसद के साथ मिलकर मामले में साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यहां पढ़ें आज (शुक्रवार, 27 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें : 

Delhi School Reopen: दिल्ली में 1 सितंबर से गुलजार होंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहीं खास बातें

दिल्ली में आज हुई DDMA की बैठक में स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। 1 सितंबर से नौवीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे, जबकि 8 सितंबर से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे। इस दौरान स्‍कूलों में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। पढ़ें पूरी खबर

Logtantra: 'पाकिस्तान के हाथ बिना हमला संभव नहीं, IS-K को बढ़ावा देता रहा है आईएसआई'

काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को धमाके के बाद तालिबान ने पल्ला झाड़ते हुए अमेरिकी सुरक्षा खामी को जिम्मेदार बताया है। लेकिन जिस तरह से आईएस-के ने जिम्मेदारी ली है उसके बाद खतरे और बढ़ गए हैं। पूरे मामले में पाकिस्‍तान की नीतियों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

नए कलेवर में नजर आएंगे गरीब रथ के कोच, क्या क्या होगा खास, एक नजर

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अलग अलग योजना पर काम कर रही है। इकोनॉमी डिब्बों को संवारा जा रहा है। खास बात यह है कि किराया गरीब रथ से महंगा पर 3AC से सस्ता होगा। गरीब रथ ट्रेन बतौर रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई थी। पढ़ें पूरी खबर

योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ उद्धव ठाकरे की 'अशोभनीय' टिप्‍पणी, गरमाई UP की राजनीति, कानपुर में FIR

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के 'आपत्तिजनक' बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी और फिर रिहाई के बीच इस मुद्दे पर मचे सियासी घमासान का असर अब उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में भी दिखने लगा है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, रेप केस में MP की मदद का आरोप, शिकायतकर्ता ने खुद को लगाई थी आग

UP कैडर के पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को रेप केस में आरोपी बीएसपी सांसद के साथ मिलकर साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता महिला और उसके दोस्‍त ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी। पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan: CM अशोक गहलोत की हुई एंजियोप्‍लास्‍टी, सीने में दर्द के बाद कराया गया था अस्‍पताल में भर्ती

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में दर्द के बाद जयपुर के SMS अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्‍लास्‍टी की गई। पीएम मोदी, राहुल गांधी ने उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। उन्‍हें दो-तीन‍ दिनों तक अस्‍पताल में रहने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs ENG, 3rd Test, Day-3, Live: रोहित शर्मा ने जमाया अर्धशतक, पुजारा संग टीम इंडिया को संभाला

भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज हेडिंग्‍ले में तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत की पहली पारी 78 रन के जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी तीसरे दिन 432 रन पर ऑलआउट हुई। पढ़ें पूरी खबर

Amitabh Bachchan Bodyguard Salary: अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड Jitendra Shinde की 1.5 करोड़ रुपये है सैलरी

अमिताभ बच्चन की सिक्योरिटी के लिए हमेशा बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे को साथ देखा जाता है। वह साए की तरह बिग बी के साथ रहते हैं। अनुभवी अभिनेता के अंगरक्षक के पास निश्चित रूप से एक कठिन काम है, लेकिन ऐसा करने के लिए जितेंद्र शिंदे को मोटी सैलरी का भुगतान भी किया जाता है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर