Hindi Samachar, 31 अगस्त : भारत और तालिबान के बीच दोहा में 'अहम बातचीत', 'पैरालंपिक' में भारत की धूम

Hindi Samachar, 31 अगस्त: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर राहत की खबर, Q1 में GDP में 20.1% की रिकॉर्ड ग्रोथ, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, गिराए जाएंगे नोएडा में बने सुपरटेक के दो 40-मंजिला टावर्स, पढ़ें दिनभर खबरें-

Hindi Samachar
31 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 31 August: भारतीय एथलीटों का टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतना जारी है। भारत और तालिबान के बीच दोहा में हुई बातचीत, लोगों की वापसी से लेकर आतंकवाद तक पर चर्चा हुई है वहीं कोरोना दौर में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में GDP में 20.1 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, यहां पढ़ें आज (मंगलवार, 31 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें : 

भारत और तालिबान के बीच दोहा में हुई बातचीत, लोगों की वापसी से लेकर आतंकवाद तक पर हुई चर्चा

भारत और तालिबान के बीच पहली बैठक हुई है। ये बैठक दोहा में हुई है। इस बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा पर बातचीत हुई। तालिबान को लेकर जो चिंताएं हैं, भारत ने उनको भी उठाया। पढ़ें पूरी खबर-

पैरालंपिक: मरियप्पन ने ऊंची कूद में जीता सिल्वर तो शरद को ब्रॉन्ज, भारत ने 10वां मेडल हासिल करते ही रचा इतिहास

भारतीय एथलीटों का टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतना जारी है। मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने  पुरुष ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में भारत को दो पदक दिलाए हैं। मरियप्पन ने जहां 1.86 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर जीता वहीं शरद ने 1.83 मीटर के प्रयास के साथ ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। पढ़ें पूरी खबर-

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर राहत की खबर, Q1 में GDP में 20.1% की रिकॉर्ड ग्रोथ, लोअर बेस का फायदा

कोरोना दौर में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में GDP में 20.1 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दर्ज की गई है। हालांकि GDP में यह बढ़ोतरी बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 24.4 फीसदी की गिरावट के आधार पर हुई है। पढ़ें पूरी खबर-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, गिराए जाएंगे नोएडा में बने सुपरटेक के दो 40-मंजिला टावर्स

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक द्वारा बनाए गए दो 40-मंजिला टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने नियमों का उल्लंघन कर निर्माण करने पर गिराने के निर्देश दिए और नोएडा ऑथरिटी की निगरानी में 3 माह के भीतर तोड़ने के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर-

CBSE 10th-12th Exams 2022: सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव

CBSE 10th-12th Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस की वजह से बनी मौजूदा हालत को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव होगा, जिसके तहत परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

Dale Steyn Retirement: अब पिच पर नहीं चलेगी 'स्टेन गन', तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 'स्टेन गन' के नाम से मशहूर गेंदबाज ने साल 2019 में टेस्ट को अलविदा कहा कहा था। वहीं, अब सीमित ओवर में यानी वनडे और टी20 में भी 'स्टेन गन' नहीं चलेगी।  पढ़ें पूरी खबर-

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा- पाक के खिलाफ जीतने पर क्या होगा रिएक्शन, कहा- 'हम उनके बाप'

कौन बनेगा करोड़पति  13 में जल्द ही क्रिकेट की दो सबसे बड़ी हस्तियां हॉटसीट पर बैठने वाली है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और नफजगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

लॉन टेनिस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का हनीट्रैप, होटल में बनाया शारीरिक संबंध, 3 साल में लाखों हड़पे  

खिलाड़ी की मां ने जयपुर के अशोक नगर थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक 23 जून 2018 को करनाल में लॉन चैंपियनशिप के दौरान उनके बेटे की मुलाकात एक युवती से हुई थी। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर