Hindi Samachar News, 8 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक का हुआ समापन, भारत ने जीते कुल 7 पदक, दिल्ली में खुलेंगे स्कूल

Hindi Samachar, News, 8 अगस्त: कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित हुए 32वें ओलंपिक का समापन हो गया, भारत ने कुल 7 पदक जीते। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें।

Hindi Samachar
8 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi News of 8 August in Hindi: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,070 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,19,34,455 हुए जबकि 491 और लोगों के जान गंवाने से मृतक संख्या 4,27,862 हो गई। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों के खिलाफ रविवार को कई स्थानों पर छापे मारे। करीब दो साल पहले केंद्र ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस धार्मिक समूह पर प्रतिबंध लगाया था। यहां पढ़ें आज (रविवार, 8 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:

दिल्ली में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल आंशिक रूप से खुले 

राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट को देखते हुए स्कूल खोलने को लेकर खासी सावधानी बरती जा रही है, बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किए हैं इसके मुताबिक  दिल्ली में 10वीं और 12वीं के छात्र एडमिशन संबंधित कामों के  के लिए स्कूल जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

अब कुछ सेकेंड्स में हासिल कर पाएंगे vaccination certificate, सिर्फ इन 3 स्टेप्स को करें फॉलो

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि जो कोई भी अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करना चाहता है, वह एक नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेज सकता है और उसे एक ही बार में प्रमाणपत्र मिल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

'Covaxin और Covishield के Mix & Match के नतीजे बेहतर', ICMR के अध्‍ययन में दावा

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्‍सीन को बड़ा हथियार बताया जा रहा है। इस बीच ICMR के अध्‍ययन में कहा गया है कि कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड की दो अलग-अलग डोज से बेहतर इम्‍युनिटी हासिल की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा में और दो सप्ताह बढ़ाया गया लॉकडाउन,  23 अगस्त तक रहेगा लागू 

कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है हालांकि केसों की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई है, वहीं हरियाणा सरकार ने इस बारे में अहम कदम उठाते हुए राज्य में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है, बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने दो हफ्ते के लिए इसे बढ़ाया है। पढ़ें पूरी खबर

मोहम्‍मद सिराज और इंग्लिश खिलाड़ी के बीच हुआ जोरदार विवाद, कप्‍तान कोहली भी शामिल हुए

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज और इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर सैम करन के बीच पहले टेस्‍ट के चौथे दिन जोरदार विवाद हुआ। भारत और इंग्‍लैंड के बीच नॉटिंघम में जारी पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की दूसरी पारी के 74वें ओवर में यह घटना घटी थी। पढ़ें पूरी खबर

कैप्टन विक्रम बत्रा की शाहदत का सदमा झेल नहीं सकी बड़ी बहन, गम से हो गया था मिसकैरिज

कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में उनकी लाइफ के कई अनछुए पहलू सामने आएंगे। ऐसा ही एक किस्सा है जब विक्रम बत्रा की बहन उनकी शाहदत का सदमा बर्दाश नहीं कर पाई। पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान: अलवर में 16 साल की तो नागौर में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, उठ रहे कानून व्यवस्था पर सवाल

राजस्थान के अलवर और नागौर से गैंगरेप की घटनाएं सामने आई हैं। अलवर में 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया, जबकि नागौर में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर