Hindi Samachar, News, 8 जून: यूपी के सभी जिलों से हटा लॉकडाउन, वैज्ञानिक ने बताया कब आ सकती है तीसरी लहर

देश
Updated Jun 08, 2021 | 18:57 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 8 जून : भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले सामने आए, पढ़ें प्रमुख खबरें।

Hindi Samachar
8 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें 

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोविड-19 के सक्रिय मामले 600 से कम रहने के कारण राज्य सरकार ने मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू में छूट दिए जाने का फैसला किया है और अब पूरे प्रदेश में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के मद्देनजर पांच मई से लागू लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मराठा आरक्षण, मेट्रो के ‘कार शेड’, जीएसटी मुआवजे से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 8 जून) के प्रमुख समाचार :-

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर कितना पड़ेगा प्रभाव, AIIMS के निदेशक गुलेरिया ने किया साफ  

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण से बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं, ऐसा कोई भी डाटा देश और दुनिया में उपलब्ध नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

बाज नहीं आ रहा चीन, पूर्वी लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच चीनी लड़ाकू विमानों ने किया युद्धाभ्‍यास, भारत चौकस

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगने वाली वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव अभी पूरी तरह समाप्‍त नहीं हुआ है। इस बीच चीनी वायुसेना द्वारा यहां युद्धाभ्‍यास किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर

वैज्ञानिक ने बताया देश में कब आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, भारत के बारे में बताई अच्छी बात

कोरोना मामले में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिक राम उपाध्याय का दावा है कि भारत में पहली और दूसरी लहर के बीच का अंतराल लगभग 6 महीने रहा है। टीकाकरण की रफ्तार से यह तीसरी लहर की संभावना और कम होगी। पढ़ें पूरी खबर

कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाओ, तब मिलेगा टर्म लाइफ इंश्योरेंस, इन कंपनियों ने लिया फैसला

टर्म लाइफ पॉलिसी खरीदना उन लोगों के लिए मुश्किल होने वाला है, जिन्हें अभी तक कोविड-19 वायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

'नाखून' कुछ बदले बदले से लगें तो चौकन्ने हो जाइए : कहीं कोरोना के कारण तो नहीं

कोविड-19 के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी, थकान और स्वाद तथा गंध के एहसास में कमी हैं। त्वचा में भी कोविड-19 के लक्षण देखे गए हैं। लेकिन शरीर का एक और हिस्सा है जहां वायरस का प्रभाव पड़ता है और वह हैं आपके नाखून। पढ़ें पूरी खबर

ऋषभ पंत के करियर को लेकर दिनेश कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कितने टेस्ट मैच खेलेगा युवा क्रिकेटर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए पिछले महीने बेहद शानदार रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ दमदमार बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से युवा क्रिकेटर को जमकर सराहना मिली। पढ़ें पूरी खबर

Hema Malini ने वीडियो शेयर कर कहा- 'हवन से दूर होगा कोरोना और गृह क्लेश', ट्रोल होने पर किया डिलीट

एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हेमा मालिनी कोरोना को हराने के लिए लोगों से हवन करने की अपील कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर