Hindi Samachar, News, 9 मई: दिल्ली-UP में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के अगले CM

देश
Updated May 09, 2021 | 18:58 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 9 मई: देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और रविवार को संक्रमण के 4,03,738 नए मामले दर्ज किए गए। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Hindi Samachar
9 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई। इसके अलावा 24 घंटे में कोरोना से 4092 और मरीजों की मौत हुई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत की। उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी है। अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। साथ ही असम के अगले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा होंगे। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 9 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus: देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 4092 मौतें

देश में कोरोना के मामलों को लेकर फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। हर रोज जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो लोगों को चिंता में डाल रहे हैं। लोगों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और ये स्थिति कमोबेश जारी है। पढ़ें पूरी खबर

असम के नए मुख्यमंत्री होंगे हिमंत विस्वा सरमा, सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले राज्यपाल जगदीश मुखी को रविवार को अपना इस्तीफा सौंपा। गुवाहाटी में बीजेपी विधायकों की बैठक में हेमंत बिस्वा शर्मा नाम पर मुहर लग गई अब वो असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पढ़ें पूरी खबर

टीकाकरण में कौन सा राज्य आगे, किसके पास कितनी वैक्सीन बाकी, कौन कर रहा सबसे ज्यादा वेस्टेज, जानें सबकुछ

देश में टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इसमें कौन सा राज्य आगे हैं और किसके पास कितनी वैक्सीन बाकी है। कौन कितना बर्बाद कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

'देश में लोग मर रहे थे, केंद्र इमेज मैनेजमेंट कर रहा था';अन्य देशों को वैक्सीन देने पर मोदी सरकार पर भड़की AAP

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब लोग बिस्तरों और ऑक्सीजन के लिये जूझ रहे थे तब केंद्र सरकार ने टीकों का निर्यात किया। केंद्र ने बीते तीन महीनों में 93 देशों को टीके की 6.5 करोड़ खुराक भेजीं। पढ़ें पूरी खबर

'मरीज इधर-उधर घूमता रहता है'; UP में अव्यवस्थाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने CM योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट को लेकर योगी सरकार कितने ही दावे कर लें, लेकिन कई बार बीजेपी के ही विधायक और सांसद उस पर सवाल उठा देते हैं। अब बरेली से सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पढ़ें पूरी खबर

युवा भारतीय क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, चेतन सकारिया के पिता का हुआ निधन

युवा भारतीय क्रिकेटर चेतन सकारिया पर दुखों का पहाड़ टूटा है। आईपीएल 2021 में राजस्थान राजस्थान की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज सकारिया के पिता कांजीभाई का निधन हो गया। पढ़ें पूरी खबर

'इलाज मिलता तो बच जाता, जल्द फिर जन्म लूंगा'- पोस्ट लिखने के अगले दिन एक्टर ने ली अंतिम सांस

दिल्ली में कोविड-19 ​​पॉजिटिव और अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता राहुल वोहरा की रविवार (9 मई) को मौत हो गई। फेसबुक पर बड़े पैमाने पर 1.9 मिलियन फैन रखने वाले अभिनेता ने एक दिन पहले उचित उपचार नहीं मिलने की बात करते हुए एक हताशा भरा संदेश लिखा था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर