नई दिल्ली: भारत में शनिवार को कोविड-19 के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 1,64,110 हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए जबकि 12 अन्य जवान घायल हुए हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 3 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 5 जवान शहीद, 12 अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर
इस्लाम व पैगंबर पर टिप्पणी से भड़के अमानतुल्लाह बोले- नरसिंहानंद की जुबान और गर्दन काट देनी चाहिए!
दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पैंगंबर मोहम्मद तथा इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले नरसिंहानंद के खिलाफ आप विधायक अमानुतल्लाह खान ने तीखा हमला किया है। पढ़ें पूरी खबर
बंगाल में जय श्रीराम से चिढ़ती हैं दीदी, बनारस में तो आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा- मोदी
पश्चिम बंगाल में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। बचे हुए अगले चरणों के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देने के लिए आज पीएम मोदी ने राज्य के सोनारपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर
'कुछ ऐसे थे सैम मानेकशॉ, जो दुश्मनों को भी अपना कायल बना लेते थे'; जनरल वीके सिंह ने साझा किया एक किस्सा
1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले सैम मानेकशॉ की आज जन्मतिथि है। इस मौके पर पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनसे जुड़ा हुआ एक किस्सा साझा किया है। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2021 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ी, कोरोना की चपेट में आया स्टार ऑलराउंडर
आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स को एक सप्ताह पहले तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स का स्टार ऑलराउंडर कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। पढ़ें पूरी खबर
म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ 2 महीने से प्रदर्शन जारी, सेना ने ली 550 जानें, विरोध का नया तरीका भी निकाला
हमारे पड़ोसी देश म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना की सख्त कार्रवाई भी जारी है। 2 महीनों में वहां सैन्य कार्रवाई में 550 नागरिकों की जान जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
डायरेक्टर की डांट के बाद एक्टिंग छोड़ने वाले थे विक्रांत मैसी, कहा गया था-'नहीं हैं हीरो मटेरियल'
मिर्जापुर के बबलू भैया यानी विक्रांत मैसी आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। विक्रांत मैसी को पहचान कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल बालिका वधू से मिली थी। इसके अलावा उन्होंने सीरियल धर्मवीर में भी काम किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।