Hindi Samachar 02 अक्टूबर: पीएम मोदी का 'खास इंटरव्यू', नवजोत सिंह सिद्धू का 'बड़ा बयान'

Hindi Samachar, 02 अक्टूबर: PM मोदी ने एक इंटरव्‍यू दिया है जिसमें उन्होंने कई मसलों पर बात की है, RSS प्रमुख मोहन भागवत धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं, पढ़ें अहम खबरेंः-

 Hindi Samachar 02 October 2021
02 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar of 02 October: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पद रहे या ना रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रहूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्‍यू में कोविड-19, युवाओं को मिलने वाले अवसर सहित कई मसलों पर बात की है वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 152 वां जन्म दिवस मनाया गया इसके अलावा मशहूर हास्‍य अभिनेता उमर शरीफ का निधन हो गया है। यहां पढ़ें (शनिवार, 02 अक्टूबर) दिनभर की अहम खबरें :- 

'युवाओं को मिले अवसर, ताकि वे बन सकें आत्‍मनिर्भर', PM मोदी का इंटरव्‍यू, कई मसलों पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्‍यू में कोविड-19, युवाओं को मिलने वाले अवसर सहित कई मसलों पर बात की। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर भी खूब हमले किए। पढें पूरी खबर-

J&K में RSS चीफ मोहन भागवत बोले- J&K में खोली जाएं RSS की शाखाएं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं, इस दौरान मोहन भागवत ने जम्मू कश्मीर में संघ के प्रसार की बात कही है उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में RSS की शाखाएं खोली जाएं, देशभक्ति की भावना का संचार होगा। पढें पूरी खबर-

सिद्धू का बड़ा बयान- पद रहे या ना रहे राहुल-प्रियंका के साथ रहूंगा, गांधी-शास्त्री के सिद्धांतों को मानूंगा

 पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पद रहे या ना रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रहूंगा। गांधी और शास्त्री जी के सिद्धांतों को मानूंगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गांधी जी और शास्त्री जी के सिद्धांतों को कायम रखेंगे। पद हो या न हो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े होंगे!  पढें पूरी खबर-

गांधी ही नहीं उनकी तस्वीर भी करती थी कमाल, जानें कौन कहलाते हैं उनके बच्चे और आध्यात्मिक उत्तराधिकारी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आज 152 वां जन्म दिवस है। गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का शिक्षा दी है। उन्होंने न केवल भारत को बल्कि पूरी दुनिया को अहिंसा के जरिए सफल आंदोलन का रास्ता दिखाया । उनका प्रभाव ऐसा  है कि आज  भी  उनके दिखाए गए रास्तों से लोग  प्रेरणा लेते हैं। पढें पूरी खबर-

कोविड से मौतों का अमेरिका में परेशान करने वाला आंकड़ा, 7 लाख लोगों की जा चुकी है जान

अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा सात लाख को पार गया है। ये आंकड़े इसलिए भी परेशान कर रहे हैं, क्‍योंकि महज साढ़े तीन महीने में यहां एक लाख लोगों की जान गई, जबकि टीके यहां बीते छह माह से उपलब्‍ध हैं। पढें पूरी खबर-

IPL 2021, RR vs CSK Live Score Online: राजस्थान ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हो रही है। एक तरफ चेन्नई की टीम है जिसने पहले पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।  पढें पूरी खबर-

Lal Bhadaur Shastri Jayanti: जब मीना कुमारी से लाल बहादुर शास्त्री ने मांगी थी माफी, पूछा था- 'कौन है ये महिला'

गांधी जयंती के साथ-साथ आज देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी जन्म जयंती है। जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री  को एक वक्त उस जमाने की सबसे मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी से माफी तक मांगनी पड़ी थी। पढें पूरी खबर-

वेटेरन कॉमेडियन उमर शरीफ का हुआ निधन, कपिल शर्मा ने ट्वीट कर जताया दुख

Comedian Umer Sharif death: मशहूर हास्‍य अभिनेता उमर शरीफ का निधन हो गया। वह 66 साल के थे। तबियत खराब होने की वजह से उनका देहांत हुआ उनके निधन पर कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत दूसरे सेलेब्‍स ने दुख जताया है। पढें पूरी खबर-

शादी में आए गेस्ट ने खा लिया एक्स्ट्रा केक, कपल ने मांग लिए इतने रुपए

एक कपल ने बेहद हैरान और चौंकाने वाला काम किया है। उसने अपनी शाद में आए एक गेस्ट से पैसे मांग लिए। बात सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने केक का एक्स्ट्रा पीस ले लिया था। पढें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर