Hindi Samachar 10 फरवरी: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान हुआ, हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

Hindi Samachar 10 February: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
10 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 10 February: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने और जानबूझकर मतदान धीमी कराए जाने के आरोपों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जमानत दे दी है। इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

उत्तर प्रदेश के पहले चरण के लिए मतदान खत्म, 5 बजे तक 57% से ज्यादा वोटिंग, मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए आज 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम को 6 बजे तक चला। वोटिंग को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा गया। आज शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों में मतदान हुआ। पढ़ें पूरी खबर

Karnataka hijab row: हाई कोर्ट ने कहा- स्‍कूल-कॉलेज खुले, पर धार्मिक चीजों का दबाव न डालें, 14 फरवरी को अगली सुनवाई

कर्नाटक में हिजाब पर बवाल के बीच इस मामले की सुनवाई गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में हुई, जब अदालत ने कहा कि स्‍कूल-कॉलेजों को खोला जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि अंतिम फैसला आने तक छात्र-छात्रा स्‍कूल-कॉलेजों में हिजाब या धार्मिक पहचान वाले परिधान न पहनें। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। पढ़ें पूरी खबर

अजिंक्य रहाणे का सनसनीखेज बयान, ऑस्ट्रेलिया में मेरे लिये गये फैसलों का श्रेय किसी और ने ले लिया

भारतीय टीम के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के नायक रहे कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उस दौरान उनके लिये गये फैसलों का ‘श्रेय किसी और ने ले लिया’। पढ़ें पूरी खबर

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को हाई कोर्ट से मिली जमानत 

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को जमानत मिली है। पढ़ें पूरी खबर    

बीजेपी में शामिल हुए WWE रेसलर द ग्रेट खली, राजनीति के रिंग में अजमाएंगे किस्मत

WWE में अपनी ऊंचाई और अनुकरणीय प्रदर्शन के कारण दुनिया भर में अपनी उपस्थिति को यादगार बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व के धनी खली ने अब भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिला लिया। पढ़ें पूरी खबर

बड़ा फैसला: विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बदले नियम, यहां पढ़ें नई कोरोना गाइडलाइंस

देश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इस बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। नए दिशानिर्देश 14 फरवरी 2022 से लागू होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 फरवरी से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। पढ़ें पूरी खबर

'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी 'गहराइयां', दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी ने पार की रोमांस की हद

दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वो चर्चा में है। शकुन बत्रा की 'गराइयां' में दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा नजर आएंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर