Hindi Samachar 10 सितंबर: पीएम के प्रोग्राम में गायब रहे बिहार-झारखंड, जेपी नड्डा बोले-कांग्रेस के लिए एटीएम बन गई है छत्तीसगढ़ सरकार

Hindi Samachar 10 September, 2022: मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी के एक कथित मामले की जांच करते हुए ईडी ने शनिवार को कोलकाता में छह स्थानों पर रेड की। ईडी अधिकारियों की एक टीम ने बैंक अधिकारियों के साथ शनिवार को कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में कारोबारी आमिर खान के परिसरों में छापेमारी की और 12 करोड़ रुपए कैश और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 10 September 2022
Hindi Samachar 10 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 10 September: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया, पर देश को दो सूबों ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया। बिहार और झारखंड की ओर से इस प्रोग्राम में किसी भी प्रतिनिधि ने हिस्सा नहीं लिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम का काम कर रही है। कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंता जाहिर की है। इसी के मद्देनजर इन नेताओं ने सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के हेड मधुसूदन मिस्त्री से अपील की है कि  वोटिंग में हिस्सा लेने वाले और संभावित उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने से पहले कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट की लिस्ट उपलब्ध करवाई जाए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Science Conclave का PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, पर प्रोग्राम में गायब रहे बिहार-झारखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (10 सितंबर, 2022) को केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन (Centre-State Science Conclave) का उद्घाटन किया, पर देश को दो सूबों ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया। बिहार और झारखंड की ओर से इस प्रोग्राम में किसी भी प्रतिनिधि ने हिस्सा नहीं लिया।दोनों सूबों की गैर-मौजूदगी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, मगर बीजेपी के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि यह दर्शाता है कि दोनों ही प्रदेश की सरकारों की प्राथमिकता में साइंस और इनोवेशन नहीं हैं। वैसे, इस प्रोग्राम में बाकी सूबों की सरकार के नुमाइंदों के साथ टॉप उद्योगपति, युवा वैज्ञानिक और इनोवेटर्स ने हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी खबर

भारत जोड़ो यात्रा के जरिए भूपेश बघेल पर बीजेपी का निशाना, कांग्रेस के लिए एटीएम बन गई है छत्तीसगढ़ सरकार

भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन है। इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने कई तरह से निशाना साधा है। मसलन राहुल गांधी 41 हजार रुपए की टी शर्ट पहने हुए हैं, असिक्स ब्रांड का जूता पहने हुए हैं। कांग्रेस के शेष नेता भी जो यात्रा में शामिल हैं वो महंगे परिधानों में हैं। बीजेपी के इस निशाने पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दरअसल बीजेपी के नेता टी शर्ट और जूते वाली सोच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वार और पलटवार के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम का काम कर रही है।पढ़ें पूरी खबर

Congress में फिर लेटर बम! थरूर समेत 5 सांसदों ने लिखा पत्र, अध्यक्ष के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर जताई चिंता

एक तरफ कांग्रेस के आला नेता भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंता जाहिर की है। इसी के मद्देनजर इन नेताओं ने सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के हेड मधुसूदन मिस्त्री से अपील की है कि  वोटिंग में हिस्सा लेने वाले और संभावित उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने से पहले कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट की लिस्ट उपलब्ध करवाई जाए। पढ़ें पूरी खबर

धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हो रहा पाखंड, ओवैसी ने नीतीश- ममता पर साधा निशाना,ऐसे बनेगी बात ?

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब हम अल्पसंख्यक समाज के विकास की बात करते हैं, उनके लिए न्याय की गुहार लगाते हैं तो हम लोगों के बारे में बकवास बयान दिए जाते हैं। यह तो एक तरह का पाखंड है कि जो लोग खुद को धर्मनिरपक्ष होने का विशेषज्ञ बताते हैं वो अब बताएंगे कि कौन धर्मनिरपेक्ष और कौन सांप्रदायिक है। देश देख रहा है। पढ़ें पूरी खबर

गेमिंग ऐप घोटाला मामले में कोलकाता के कारोबारी के घर पर ईडी की छापेमारी, 12 करोड़ रुपए कैश जब्त

मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी के एक कथित मामले की जांच करते हुए ईडी ने शनिवार को कोलकाता में छह स्थानों पर रेड की। ईडी अधिकारियों की एक टीम ने बैंक अधिकारियों के साथ शनिवार को कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में कारोबारी आमिर खान के परिसरों में छापेमारी की और 12 करोड़ रुपए कैश और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए। पढ़ें पूरी खबर

एमएस धोनी और कप‍िल देव ने US Open में बिखेरा अपना जलवा, जब कैमरा ने माही पर फोकस किया तो...

भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने वाले दो कप्‍तान एमएस धोनी और कपिल देव ने टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन में शिरकत करके टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई। धोनी और देव ने कार्लोस अलकारज बनाम जानिक सिनर के बीच मुकाबले का आनंद उठाया। जब कैमरामैन ने एमएस धोनी पर फोकस किया, जो पूर्व भारतीय कप्‍तान ने मुस्‍कुराते हुए हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया। वहीं जब कैमरे कपिल देव पर फोकस किया, तो 1983 वर्ल्‍ड कप कप्‍तान अपनी मुस्‍कुराहट छुपाते हुए नजर आए और फिर सीधे मैच पर ध्‍यान देने लगे। पढ़ें पूरी खबर

अवॉर्ड फंक्शन में रोने लगे रणवीर सिंह, एक्टर ने दीपिका पादुकोण को बताया अपने घर की लक्ष्मी

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 का ऐलान हो चुका है। रणवीर सिंह को फिल्म 83 के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। यह फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप आधारित है। किसी भी एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतना किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है। रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो काफी इमोशनल हो गए। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर