Hindi Samachar 11 मार्च: 5 राज्‍यों में अब सरकार बनाने की कवायद, चीन में नए वायरस का प्रकोप, पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar 11 March: यूपी सहित पांच राज्‍यों में चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिसके बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। चीन में कोविड के बाद अब एक नए वायरस को लेकर डर व संशय बढ़ता जा रहा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
11 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 11 March:  उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है। यूपी, उत्‍तराखंड, गोवा, मणिपुर में जहां बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। यूपी में नई सरकार के गठन की कवायद के बीच योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार देर शाम राज्‍यपाल को सीएम पद से अपना इस्‍तीफा सौंप दिया। वह जल्द ही दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं पंजाब में भगवंत मान 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे। चीन में नए वायरस के प्रकोप के बीच एक शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसके बाद इसे लेकर डर व संशय बढ़ता जा रहा है। चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी गुजरात पहुंचे, जहां अहमदाबाद में उन्‍होंने रोड शो किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

यूपी में CM योगी का इस्‍तीफा, पंजाब में 16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान, जानिये कहां, किसकी, कब बनेगी सरकार

पांच राज्यों के नतीजे आए, जिससे स्पष्ट हो गया कि 4 में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी, जबकि पंजाब में अब आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने जा रही है। यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार होगी। पढ़ें पूरी खबर

चार राज्यों में जीत के बाद गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, अहमदाबाद में किया रोड शो, लोगों ने जमकर दिखाया जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। 4 राज्यों में जीत के बाद अहमदाबाद में आज प्रधानमंत्री मोदी का लोगों ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां 9 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए लोगों से मुलाकात की। जनता पीएम मोदी के रोड शो पर फूल माला बरसाते हुए स्वागत कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर

योगी सरकार 2.0: इन दिग्गजों को मिल सकता है मंत्री पद का तोहफा ! भाजपा की जीत में रही है अहम भूमिका

उत्तर प्रदेश में भाजपा की दमदार वापसी  हुई है। पार्टी ने अपने दम पर 255 सीटें जीती हैं, जबकि उसके गठबंधन साथियों को मिलाकर एनडीए को 273 सीटें मिली हैं। ऐसे में अब योगी सरकार 2.0 कैसी होगी इसका सबको इंतजार है। अब सबकी नजर  इस पर नजर है। साफ है कि किन्हें मंत्री पद मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

प्रशांत किशोर ने क्यों कहा- भारत की लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी, किसी राज्य के चुनाव में नहीं, साहेब यह जानते हैं इसलिए...

उत्तर प्रदेश-पंजाब समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि भारत की लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और यह किसी राज्य के चुनाव से तय नहीं होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर

चीन में अब नए वायरस का प्रकोप! 90 लाख की आबादी वाले इस शहर में लगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बाद चीन में अब नए वायरस के प्रकोप की आशंका के बीच 90 लाख की आबादी वाले एक शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिस तरह से कोरोना वायरस चीन में पहली बार सामने आया और फिर यह देखते ही देखते दुनियाभर में फैल गया, उसे देखते हुए नए वायरस के प्रकोप को लेकर डर बढ़ता जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को शामिल करने से रोका, जानें क्या है मामला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment's Bank) को तत्काल प्रभाव से अपने प्लेटफॉर्म पर नए ग्राहकों को शामिल नहीं करने का निर्देश दिया है। साथ ही बैंक को एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल में इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्‍यादा विकेट, खतरे में है दिग्‍गज तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग  (आईपीएल) के 15वें संस्करण के लिए दुनियाभर के गेंदबाज अपनी कमर कस चुके हैं। 26 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है। पढ़ें पूरी खबर

दिसंबर 2022 नहीं बल्कि इस दिन शादी करेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, सामने आई नई डेट

पिछले कुछ दिनों से यह खबरें सामने आ रही हैं कि बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी करने वाले हैं। इन दोनों की शादी की तारीख को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में जो खबर सामने आई है उसके अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द शादी करने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर