Hindi Samachar News, 11 सितंबर : गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का इस्तीफा, करनाल में किसानों का धरना होगा खत्म

Hindi Samachar, 11 सितंबर: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं 9/11 की 20वीं बरसी पर बोले PM मोदी, 'इस तारीख ने हमें कई चीजें सिखाई'...

Hindi Samachar
11 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 11 September: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि विजय रुपाणी को उस समय कमान दी गई थी जब आनंदी बेन पटेल को हटाया गया था। हरियाणा की खट्टर सरकार ने करनाल में धरना दे रहे किसानों की मांगें मान ली हैं वहीं दिल्‍ली में 1975 के बाद सर्वाधिक बारिश हुई है, यहां पढ़ें आज (शनिवार, 11 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :-

Vijay Rupani Resigns: सीएम पद से विजय रुपाणी का इस्तीफा, बोले- पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि विजय रुपाणी को उस समय कमान दी गई थी जब आनंदी बेन पटेल को हटाया गया था। अभी साफ तौर पर पता नहीं चला है कि उनके इस्तीफे की पीछे की वजह क्या है। पढ़ें पूरी खबर-

9/11 की 20वीं बरसी पर बोले PM मोदी, 'इस तारीख ने हमें कई चीजें सिखाई'

पीएम मोदी ने गुजरात में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया और इसे महत्‍वपूर्ण तारीख बताया। उन्‍होंने कहा कि 9/11 को आज दुनिया में मानवता पर हमले के रूप में याद किया जाता है, लेकिन इस तारीख ने हमें कई चीजें सिखाई हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Karnal Farmer Protest: करनाल में किसानों का धरना होगा खत्म, सरकार ने मानी ये मांगें

हरियाणा की खट्टर सरकार ने करनाल में धरना (Farmers prtoest in Karnal)  दे रहे किसानों की मांगें मान ली हैं। हाईकोर्ट से रिटायर हुए जज आयुष सिन्हा के खिलाफ न्यायिक जांच करेंगे। जांच के दौरान आयुष सिन्हा छुट्टी पर रहेंगे. इसके साथ ही हरियाणा सरकार मृत किसान सुशील काजल के परिवार में से दो सदस्यों को नौकरी भी देगी। पढ़ें पूरी खबर-

दिल्‍ली में 46 वर्षों में सबसे अधिक बारिश, एयरपोर्ट, सड़कें स्विमिंग पूल में तब्‍दील

दिल्‍ली में 1975 के बाद सर्वाधिक बारिश हुई है। एक दिन की बारशि ने जहां बीते 46 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीं सड़कें और एयरपोर्ट तक पर पानी जमा हो गया है। बच्‍चे पानी भरी सड़कों पर तैराकी करते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर-

Afghanistan: 'तालिबान प्रशासन के कई नाम UN की प्रतिबंध सूची में, सुरक्षा परिषद को लेना होगा एक्‍शन'

तालिबान ने अपनी नवगठित अंतरिम सरकार में जिन लोगों को शामिल किया है, उनमें से कई संयुक्‍त राष्‍ट्र की प्रतिबंध‍ित सूची में हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है क्‍या UNSC इस संबंध में कोई एक्‍शन लेगा? पढ़ें पूरी खबर-

पूर्व क्रिकेटर ने IPL पर फोड़ा मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने का ठीकरा, कहा-ये टेस्ट क्रिकेट के अंत की है शुरुआत 

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को डर है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ पांचवां टेस्ट मैच टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरुआत हो सकती है। उनका यह भी मानना है कि यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण ने इस मैच को रद्द करने में एक भूमिका निभाई। पढ़ें पूरी खबर-

KBC 13 के किस सवाल का जवाब देकर दीपिका पादुकोण-फराह खान ने जीते 25 लाख रुपए, क्या आप जानते हैं जवाब?

दीपिका पादुकोण और फराह खान ने कौन बनेगा करोड़पति 13 (केसीबी) के शानदार शुक्रवार एपिसोड में 25 लाख रुपए के प्रश्न में लाइफ लाइन इस्तेमाल करते हुए सही जवाब दिया। यहां जानिए क्या था सवाल और उसका जवाब।पढ़ें पूरी खबर-

Maharashtra Rape:अमरावती में 17 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने लगाई फांसी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में निर्भया जैसी यातना झेलने वाली एक महिला के दो दिन बाद अमरावती में यौन उत्पीड़न की पीड़िता एक 17 वर्षीय एक लड़की ने शनिवार को फांसी लगा ली पीड़िता सात माह की गर्भवती बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर