Hindi Samachar 13 June: नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए इस केस में ईडी मनीलॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को पिछले 24 घंटों में देश में जहां कोरोना के 8,084 नए मामले सामने आए, तो वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Rahul Gandhi National Herald Case Updates: ED ऑफिस में राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेस ने किया व्यापक विरोध
नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए इस केस में ईडी मनीलॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
Corona Update: देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए कोरोना के 8,084 मामले, 10 की हुई मौत
देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को पिछले 24 घंटों में देश में जहां कोरोना के 8,084 नए मामले सामने आए, तो वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से 10 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,771 हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-
Satyendra Jain: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई है। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
Ranchi Violence : 'वासेपुर गैंग' वाट्सअप ग्रुप का रांची हिंसा से क्या है कनेक्शन? खंगालने में जुटी पुलिस, 1 गिरफ्तार
रांची हिंसा मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार और 16 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अब तक की जांच में ' वासेपुर गैंग' नाम से एक वाट्सअप ग्रुप का पता चला है। पढ़ें पूरी खबर-
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की शाहबाज शरीफ सरकार को चुनौती, कहा- अगला चुनाव जीत कर दिखाओ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को शाहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान में अगला चुनाव जीत कर दिखाएं। पढ़ें पूरी खबर-
रेव पार्टी में डीजे बने थे सिद्धांत कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इनसाइड वीडियो
शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने कथित रेव पार्टी में ड्रग्स के लिए टेस्ट में पॉजिटिव पाए जान के बाद हिरासत में लिया है। रविवार की रात पुलिस को सूचना मिलने के बाद एक फाइव स्टार होटल में रात भर में ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ हुआ। नशीली दवाओं के उपयोग के लिए वहां मौजूद लोगों के रक्त के सैंपल लिए गए। पढ़ें पूरी खबर-
ICC ODI Team Rankings: पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग में लगाई 4 अंकों की छलांग, टीम इंडिया को छोड़ा पीछे
मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में अपनी हालिया सफलता के बाद बाबर आजम की पाकिस्तान टीम ने सोमवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ने में कामयाब रहे। सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तान के 106 रेटिंग अंक हैं और वह भारत से एक अंक से आगे है। पढ़ें पूरी खबर-
अनोखा नियम: ऑफिस पहुंचने में मिनट भर की हुई देरी, 10 गुना ज्यादा करना होगा ओवर टाइम
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें ऑफिस कर्मचारी को लेकर काफी अजीबोगरीब निमय बनाए गए हैं। इस पोस्ट को देखकर लोग काफी हैरान हैं। पढ़ें पूरी खबर-
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दो और गिरफ्तारी, गुजरात में अरेस्ट हुआ शूटर संतोष जाधव
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों संतोष जाधव एवं नवनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। संतोष जाधव की गिरफ्तारी पुणे से हुई है। जाधव के करीबी नवनाथ भी गिरफ्तार हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।