Hindi Samachar 14 अप्रैल: रणबीर-आलिया की हुई शादी, इस्तीफा देंगे कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा

Hindi Samachar 14 April: अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट करीबी संबंधियों और दोस्तों की मौजूदगी में बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में परिणय-सूत्र में बंध गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
14 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 14 April: जून-सितंबर अवधि के दौरान अनुकूल ला नीना स्थिति बने रहने के अनुमान के साथ ही देश में इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य में एक कथित रेत खनन मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने अब ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह अब सोशल मीडिया कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding first Pic: एक दूजे के हुए आलिया और रणबीर, देखें दूल्हा-दुल्हन की पहली झलक

आखिरकार वो पल आ गया जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और क्यूट गर्ल आलिया भट्ट हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। दोनों ने परिवार की मौजूदगी में पूरे रस्म और रिवाज के साथ एक दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार किया। पढ़ें पूरी खबर

कल इस्तीफा देंगे कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा, ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या में आया है नाम

ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या मामले में कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा का कहना है कि वह कल मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि कल मैं इस्तीफा सीएम को सौंप रहा हूं। सहयोग के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। पढ़ें पूरी खबर

क्या एलन मस्क होंगे ट्विटर के नए मालिक? ये है दुनिया के सबसे रईस शख्स का प्लान

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने एक स्पेशल ऑफर किया है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने का ऑफर दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Jammu-Kashmir: शोपियां में एनकाउंटर, 4 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अब तक 4 आतंकियों को मार दिया गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पढ़ें पूरी खबर

TMC सांसद ने कहा- जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला है, वहां महिलाओं पर अपराध काफी शर्मनाक है

पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर TMC सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री एक महिला है, उसके नेतृत्व में ऐसा एक भी अपराध हम सभी के लिए काफी शर्मनाक है। पढ़ें पूरी खबर

'PoK, पाकिस्तान, श्रीलंका सब ले लीजिए और इसे15 साल में नहीं 15 दिन में करिए', अखंड भारत पर राउत का बयान

शिवसेना नेता संजय राउत ने अखंड भारत पर संघ प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा है कि कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है तो उन्हें सबसे पहले PoK और भारत से जोड़ना पड़ेगा फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर

गजब ! एक ही टीम से खेलने उतरे भारत के चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, किया डेब्यू

भारत के चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने गुरुवार को यहां काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन 2 में मेजबान डर्बीशर के खिलाफ ससेक्स की ओर से पदार्पण किया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर