Hindi Samachar 14 अक्टूबर: आर्यन खान को फिर राहत नहीं, पाकिस्तान को अमित शाह का संदेश

Hindi Samachar, 14 अक्टूबर: आर्यन खान के लिए आज का दिन भी अमंगलकारी रहा। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेताया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar
14 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 14 October: दिन भर की तमाम हलचलों को एक पन्ने पर समेटने की कोशिश में कुछ अहम खबरों पर खास नजर। क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को एक बार फिर निराश होना पड़ा। अदालत में जिरह के बाद जमानत अर्जी पर फैसला 20 अक्टूबर के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि अब संवाद की जगह भारत जवाब भी देना जानता है।  यहां पढ़ें दिनभर (गुरुवार, 14 अक्‍टूबर) की अहम खबरें:-

आर्यन खान की जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित, रहना होगा जेल में

क्रूज ड्रग केस में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। यानी कि आर्यन खान को अभी 6 दिन और जेल में रहना होगा।एनसीबी ने आज की दलील में बताया कि आर्यन खान को जमानत क्यों नहीं दी जानी चाहिए। यह बात अलग है कि आर्यन खान के वकील मे कहा कि उन्हें शर्तों के आधार पर जमानत दी जा सकती है। उनके मुवक्किल के पास से ड्रग्स नहीं मिला है, लिहाजा बेल देने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर अमित शाह ने PAK को चेताया- सामने से जैसा सवाल आएगा, वैसा ही जवाब जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया है। गोवा में उन्होंने कहा कि एक और महत्वपूर्ण कदम प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में लिया गया, सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। हमने संदेश दिया कि भारत की सीमाओं को बाधित नहीं करना चाहिए। एक समय था जब बातचीत होती थी, लेकिन अब बदला लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हमने दुश्मनों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। अगर फिर से ऐसी घटनाएं होती हैं तो फिर से जवाब दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

मनोज तिवारी का दिल्ली सरकार पर सियासी तंज, देर आए दुरुस्त आए


दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीति तेज होती जा रही हैं । दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन की इजाज़त हो इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में केजरीवाल ने मांग की है कि छठ पूजा सार्वजनिक रूप से मनाने की अनुमति दी जाए। साफ़ है कि डीडीएमए ने दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगाई है जिसका विरोध भाजपा भी लगातार कर रही है । दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ख़त लिखकर गाइडलाइंस जारी करने की माँग कर चुके हैं । पढ़ें पूरी खबर

मुझ पर राजनीतिक हमले किए जा रहे, मेरे दामाद को साढ़े आठ महीने जेल में रहना पड़ा: नवाब मलिक


महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिका ने आरोप लगाया है कि उन पर राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बात कर रहे थे कि नवाब मलिक का दामाद ड्रग डीलर है, उसकी गिरफ्तारी हुई। एनसीपी को बदनाम करने की कोशिश की गई। मेरे दामाद को 8.5 महीने जेल में रखा गया। कल ही जमानत का आदेश मिला। पढ़ें पूरी खबर

WPI : थोक महंगाई दर में गिरावट, लेकिन लगातार छठे महीने 10% से ऊपर


खाद्य वस्तुओं के दाम में नरमी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 10.66 प्रतिशत पर आ गई, हालांकि इस दौरान कच्चे तेल में तेजी देखी गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति लगातार छठे महीने दहाई अंक में रही, हालांकि यह सितंबर 2021 में पिछले छह महीने में सबसे कम है। अगस्त में यह 11.39 फीसदी थी, जबकि सितंबर 2020 में महंगाई 1.32 फीसदी थी। पढ़ें पूरी खबर

वेंकटेश अय्यर ने बताया, क्या है आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में केकेआर की सफलता का मंत्र? 

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कहा कि खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के मैदान के अंदर और बाहर दिखाये गये सकारात्मक रवैये से टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही। केकेआर ने पहले चरण में सात में से पांच मैच गंवाये थे लेकिन यूएई में दूसरे चरण में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनायी। पढ़ें पूरी खबर

Kajol-Akshay Kumar से Aamir Khan तक, Aryan Khan मामले पर ये सितारे खामोश, शाहरुख के दोस्तों ने साधी चुप्पी!

बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान जब से ड्रग्स केस के मामले में सलाखों के पीछे गए हैं तब से उनके परिवार पर मुसीबतों का साया है। इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान को कई बॉलीवुड सितारों का सहारा मिला। कई बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान के घर उनसे मिलने गए। वहीं, कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख खान का साथ दिया था। लेकिन ताज्जुब की बात है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान के कुछ ऐसे दोस्त भी हैं जिन्होंने अब तक आर्यन खान ड्रग्स केस मामले पर अपनी चुप्पी साध रखी है। इसके साथ इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अब तक खुलकर शाहरुख खान का सपोर्ट भी नहीं किया है।  पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर