Hindi Samachar 14 सितंबर: दिल्ली पुलिस ने 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार, अलीगढ़ में PM मोदी ने CM योगी को सराहा

Hindi Samachar, 14 सितंबर: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,89,579 हो गई। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Hindi Samachar
14 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 14 September: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ में कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में शासन में गुंडों और माफियाओं की मनमानी चलती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चीजें बदल गई हैं तथा ऐसे तत्व सलाखों के पीछे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे जहां वह 24 सितंबर को वॉशिंगटन में क्वाड समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज पर अदालत के निर्देश के बाद यहां बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यहां पढ़ें आज (मंगलवार, 14 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :-

दिल्ली पुलिस ने PAK संचालित आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, 2 पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 2 पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर वापिस आए थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की भारत के कुछ हिस्सों में आतंकी घटना होने वाली है। पढ़ें पूरी खबर

'यूपी में सलाखों के पीछे हैं माफिया',अलीगढ़ में PM मोदी ने CM योगी को सराहा

अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। पढ़ें पूरी खबर

गुजरात के जामनगर-राजकोट-जूनागढ़ में भारी बारिश, चारों तरफ सिर्फ पानी, राहत-बचाव कार्य जारी

गुजरात के जामनगर, राजकोट और जूनागढ़ में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। बचाव कार्य जारी है। पढ़ें पूरी खबर

विजय रूपाणी की बेटी ने पिता के इस्तीफे के बाद भावुक पोस्ट लिखकर पूछा-क्या सिर्फ कठोर छवि ही नेता की पहचान?

विजय रूपाणी की बेटी राधिका ने अपने पिता को लेकर सवाल किया है कि क्या सरल होना राजनीति में गुनाह है? गौर हो कि रूपाणी के बाद भूपेंद्र पटेल को सूबे की कमान सौंपी गई है। पढ़ें पूरी खबर

क्या है डिफेंस कॉरिडोर, जिस पर योगी सरकार लगा रही है दांव

उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के लिए अब तक 68 कंपनियों ने मैन्यूफैक्चरिंग और दूसरे यूनिट लगाने के लिए एमओयू किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

'अगर ऐसा नहीं होता तो मैनचेस्टर टेस्ट रद्द नहीं किया जाता', इंग्लैंड के एक और क्रिकेटर ने IPL पर साधा निशाना

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल न्यूमैन ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के लिए आईपीएल पर निशाना साधा है। उनसे पहले पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसके लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया था। पढ़ें पूरी खबर

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा- 'डायरेक्टर को लगा घर से भागकर आए हैं हीरो बनने, पिता को लगाया फोन'

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई किस्से कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पहले डायरेक्टर को लगा कि वह घर से भागकर आए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर