Hindi Samachar 15 फरवरी: डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार, जेल से रिहा हुआ आशीश मिश्रा

Hindi Samachar 15 February: कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कहा कि उनके भीतर पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

hindi news
15 फरवरी की बड़ी और प्रमुख बातें 

Hindi Samachar 15 February: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। कर्नाटक में मंगलवार को हिजाब पर विवाद जारी रहा और कुछ स्थानों पर हिजाब पहने आई लड़कियों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसी ही एक घटना में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर एक लड़की ने परीक्षा छोड़ दी। पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 4 महीने बाद बाद हुआ रिहा, टिकैत ने जताया विरोध

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत मामले में जेल से मंगलवार को रिहाई मिल गई है, इलाहाबाद हाई कोर्ट  ने सोमवार को अपने संशोधित आदेश में आशीष मिश्रा को घटना के सिलसिले में जमानत दे दी थी। पढ़ें पूरी खबर

संजय राउत ने कहा- PMC घोटाले में हो किरीट सोमैया और बेटे की गिरफ्तारी, हमारी सरकार गिराने की साजिश चल रही

शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं। इन एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि महा विकास अघाड़ी सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

डोरंडा केस में भी लालू यादव दोषी, सजा के ऐलान तक रिम्स में रहेंगे

चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को राहत नहीं मिली है। सीबीआई की स्पेशल अदालत ने उन्हें इस मामले में भी दोषी माना है। लालू यादव के वकीलों का कहना है कि 21 फरवरी को सजा पर फैसला सुनाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

UP Assembly Election:सत्ता मिली तो गरीबों को 'फ्री राशन' साथ ही 1 किलो 'घी' भी, अखिलेश यादव ने किया वादा

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चुनाव के बाद राशन नहीं दिए जाने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो पांच साल तक गरीबों को मुफ्त राशन के अलावा स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए एक किलोग्राम घी भी दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्ट में खुलासा: कोरोना ने बदली आदत, लोगों को पसंद आ रहा है 'वर्क फ्रॉम होम' कल्चर

नौकरी चाहने वालों की बढ़ती संख्या होम विकल्प से स्थायी काम प्रदान करने वाली कंपनियों को चुनना पसंद करती है। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। कोविड-19 महामारी  की शुरुआत ने कई नौकरी की भूमिकाओं के लिए घर से काम करना नया सामान्य बना दिया। पढ़ें पूरी खबर

"आप थोड़ी देर शांत हो जाएंगे तो विराट कोहली ठीक हो जाएगा", रोहित शर्मा का बेबाक बयान

भारतीय टीम के सीमित ओवर कप्‍तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बारे में जवाब देते हुए मीडिया पर तंज कसा है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पूर्व रोहित ने जानिए प्रेस कांफ्रेंस में क्‍या कहा। पढ़ें पूरी खबर

इस दिन टकराएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान, 'लाल सिंह चड्ढा' की वजह से टल गई प्रभास की 'आदिपुरुष'

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट टल गई है। वहीं फिल्म लाल सिंह चड्ढा की वजह से प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट भी बदलेगी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर