Hindi Samachar 15 जून: राष्ट्रपति चुनाव में एक उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष, राहुल गांधी से ED तीसरे दिन भी कर रही पूछताछ

Hindi Samachar 15 June, 2022: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

15 june news
15 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 15 June: राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई विपक्षी दलों की एक अहम बैठक में कम से कम 17 राजनीतिक दलों के नेता शरीक हुए। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज शहर के अटाला और नुरुल्ला रोड पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पथराव की घटना को अंजाम देने के 59 ओरोपियों के पोस्टर प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को जारी किए। देश में एक दिन में कोविड-19 के 8822 नए मामले सामने आए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

राष्ट्रपति चुनाव: एक उम्मीदवार उतारने पर तैयार हुआ विपक्ष, शरद पवार कर चुके इनकार, ममता बनर्जी ने सुझाए 2 नए नाम

दिल्ली में आज विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस समेत 17 दलों ने हिस्सा लिया। इसमें तय किया गया कि राष्ट्रपति चुनाव में एक उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा, जिसे सभी समर्थन देंगे। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी पर कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने दिया विवादित बयान, BJP ने दर्ज कराया केस 

कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान दिया है। हुसैन ने पीएम मोदी की मौत का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि 'पूरा महाराष्ट्र राहुल गांधी के पीछे खड़ा है, अगर उन्हें कुछ हो गया तो इस देश में अंगार लग जाएगी।' पढ़ें पूरी खबर

National Herald Case: तीसरे दिन राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा भी जारी

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी से आज तीसरे दिन पूछताछ कर रहा है। सोमवार को राहुल से करीब 10 घंटे और मंगलवार को 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई। पढ़ें पूरी खबर

Pryagraj Violence : प्रयागराज में बाइक से आए दंगाइयों ने भड़काई हिंसा, पुलिस ने जारी कीं तस्वीरें

गत 10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रयागराज में हिंसा भड़काने के लिए दंगाई मोटरसाइकिल से आए थे। इन दंगाइयों की तस्वीरें पुलिस ने जारी की है। तस्वीरों में 13-14 उपद्रवियों को देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के जरिए प्रयागराज पुलिस दंगाइयों की पहचान में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर

Exclusive: डीजल पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, किसानों को मिल सकती है खुशखबरी

देश में ईंधन की मांग लगातार बढ़ रही है। बढ़ती मांग के चलते केंद्र सरकार जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकती है। ईटी नाउ स्वदेश को सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार डीजल का एक्सपोर्ट बैन कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

ICC T20I RANKING: ईशान किशन ने लगाई टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग, यहां देखिए ताजा स्थिति

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग का ऐलान हो गया है और इसमें भारत के युवा ओपनर ईशान किशन ने लंबी छलांग लगाई है। भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में ईशान का अच्छा प्रदर्शन जारी है। पढ़ें पूरी खबर

जबरदस्त एक्शन और इफेक्ट से भरा है ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर, अग्नि से खेलते नजर आए रणबीर

बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट, सुपरस्टार रणबीर कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी समय से चर्चा में हैं। साल 2020 में इसे रिलीज होना था लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म समय पर पूरी नहीं हो सकी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर