Hindi Samachar 15 सितंबर:'नवभारत नवनिर्माण मंच' से नेताओं के 'दिल की बात',गुजरात सरकार का शपथग्रहण समारोह रद्द

Hindi Samachar, 15 सितंबर: गुजरात सरकार का शपथग्रहण समारोह रदद् हो गया है जो अब 16 को होगा वहीं UNHRC में 'कश्मीर मुद्दा' उठाने पर पाकिस्तान,ओआईसी की भारत ने की आलोचना, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Hindi Samachar
15 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 15 September: टाइम्स नाउ नवभारत 'नवभारत नवनिर्माण मंच' पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित कई अहम चेहरे आए और कई मुद्दों पर और मसलों पर बातचीत हुई वहीं गुजरात सरकार का शपथग्रहण समारोह रदद् हो गया है जो अब 16 को होगा। अभिनेता सोनू सूद के घर पड़ा इनकम टैक्‍स का छापा, यहां पढ़ें आज (बुधवार, 15 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :-

नवभारत नवनिर्माण मंच से योगी आदित्यनाथ का अखिलेश-राहुल पर निशाना- कुछ लोग पप्पू-बबुआ ही बने रहेंगे

टाइम्स नाउ नवभारत 'नवभारत नवनिर्माण मंच': उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवभारत नवनिर्माण मंच पर आए। उत्तर प्रदेश में अब तक हुए काम और अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर उनसे हर मसले पर बातचीत हुई। पढ़ें पूरी खबर-

गुजरात सरकार का शपथविधि समारोह हुआ रदद्, 16 को होगा शपथग्रहण, विधायकों की नाराजगी!

गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल के नये मंत्रिमंडल कई नये चेहरों को मिलेगी वहीं शपथविधि समारोह आज रदद् हो गया है जो 16 सितंबर यानी  गुरूवार को होगा, बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 90% मंत्री को हटा दिया जाएगा इसे लेकर गुजरात बीजेपी में तनातनी और तेज हो गयी है कहा जा रहा है कि एक या दो मंत्री को ही रिपीट किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

UNHRC:यूएनएचआरसी में 'कश्मीर मुद्दा' उठाने पर पाकिस्तान,ओआईसी की भारत ने की आलोचना

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर मुद्दा (Kashmir issue) उठाने पर पाकिस्तान (Pakistan) और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बुधवार को आलोचना की। भारत ने कहा कि ओआईसी ने लाचार होकर खुद पर पाकिस्तान को हावी हो जाने दिया। पढ़ें पूरी खबर-

Navbharat Navnirman Manch': ओवैसी बोले-हमारी कोशिश है कि योगी आदित्यनाथ दोबारा CM न बनें 

टाइम्स नाउ नवभारत 'नवभारत नवनिर्माण मंच': ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि 2022 के चुनाव में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री न बनें। पढ़ें पूरी खबर-

Pakistan role in Afghanistan: अफगानिस्तान में 'डबल गेम' कर रहा था पाकिस्तान, सांसदों ने उठाई मांग- हो कार्रवाई

अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान की दोहरी नीतियों को लेकर अमेरिकी सांसदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सांसदों ने बाइडेन प्रशासन से पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर-

Sonu Sood के घर पड़ा इनकम टैक्‍स का छापा, घर से लेकर ऑफिस तक इन 6 जगहों पर चल रही जांच

लॉकडाउन के दौरान मुश्किल में फंसे लोगों की मदद कर एक फरिश्‍ता बनकर उभरने वाले बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्‍स ने छापा डाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में उनसे जुड़ी एक कंपनी पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। पढ़ें पूरी खबर-

ICC T20I Rankings: क्विंटन डिकॉक ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, जानें विराट कोहली-केएल राहुल का हाल

भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजी सूची में क्रमश: चौथा और छठा स्थान बरकरार रखा है जबकि गेंदबाजी सूची में कोई भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-

शख्स के खाते में आए 5.5 लाख रुपए, कहा- 'पीएम मोदी ने भेजे पैसे', जानें फिर क्या हुआ?

बिहार के खगड़िया जिले में एक शख्स के खाते में 5.5 लाख रुपए आ गए। अब शख्स ने दावा किया ये पैसे उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भेजे हैं। आलम ये है कि मामला चर्चा का विषय बन चुका है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर