Hindi Samachar 16 मई: ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा, PM मोदी ने नेपाल में बौद्ध सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी

Hindi Samachar 16 May, 2022: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की एक अदालत ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस हिस्से को सील करने का निर्देश दिया, जहां एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Hindi Samachar
16 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 16 May: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ लुम्बिनी बौद्ध विहार क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज के निर्माण कार्य के लिए आधारशिला रखी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कई इलाकों में चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान की आलोचना करते हुए कहा कि अगर शहर में 63 लाख लोगों के अनधिकृत माने जा रहे मकानों तथा दुकानों पर बुलडोजर चला तो यह आजाद भारत की सबसे बड़ी तबाही होगी। वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि उत्तर भारत में भीषण लू चलने, दिल्ली में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पार करने और पूर्वोत्तर में अचानक आने वाली बाढ़ समेत जलवायु परिवर्तन का असर बना रहेगा तथा आगे स्थिति और खराब होगी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा, सोहनलाल आर्य का दावा-'नंदी को उनके बाबा मिल गए'

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम सोमवार को पूरा हो गया। सोमवार को सर्वे का तीसरा दिन था। अब यह सर्वे रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट में जमा होगी। इस बीच सर्वे टीम का हिस्सा सोहनलाल आर्य ने बड़ा दावा किया है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद सोहनलाल ने कहा कि 'नंदी को जिसकी प्रतीक्षा थी वह बाबा मिल गए। पढ़ें पूरी खबर

ज्ञानवापी सर्वे पर असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट, कहा कयामत तक रहेगी ज्ञानवापी मस्जिद

वाराणसी में  ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है, सर्वे खत्म होने के बाद वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि आज सर्वे का काम दो घंटे तक चला। सर्वे के दौरान दोनों पक्षों ने कोर्ट के आदेश का पालन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में जमा की जाएगी, वहीं इसके बाद सर्वे पर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर अपनी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

लुंबिनी में बोले PM मोदी- भगवान बुद्ध की भक्ति भारत-नेपाल को एक साथ बांधती है

लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जिस तरह की वैश्विक स्थिति पैदा हो रही है, उसके बीच भारत और नेपाल के बीच बढ़ती और मजबूत होती दोस्ती पूरी मानवता के लाभ के लिए काम करेगी। भगवान बुद्ध की भक्ति हमें एक साथ बांधती है, हमें एक परिवार का सदस्य बनाती है। पढ़ें पूरी खबर

49 डिग्री पहुंचा पारा, जानें क्यों है इस साल लू का सितम और कब मिलेगी राहत

बीते रविवार को दिल्ली में 49 डिग्री सेंटीग्रेड को भी पार गया। दिल्ली के नजफगढ़ में 49.1 और मुगेशपुर में 49.2डिग्री तक तापमान पहुंचा। वहीं उत्तर प्रदेश के बांदा में यह 49 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया। भारत में सामान्य तौर पर लू (Heat Wave) उत्तर-पश्चिमी भारत से शुरू होती है। पढ़ें पूरी खबर

अभी नहीं मिलेगी महंगाई से राहत, और बढ़ने का है डर: एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट

एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक के सामने चुनौती है कि क्या बिना युद्ध के समाप्त हुए, यानी सिर्फ ब्याज दरों में बढ़ोतरी से महंगाई पर काबू पाया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

बढ़ती उम्र में काम करने पर पूछा गया अमिताभ बच्चन से ऐसा सवाल, बड़े मियां का जवाब सुनकर आप भी कहेंगे वाह

अभिनय में तो अमिताभ बच्चन एक मिसाल हैं लेकिन उम्र के साथ किस तरह वो पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं, उसको देखकर तो सभी हैरान होते हैं। लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन को इस उम्र में भी काम करने को लेकर ट्रोल किया गया। पढ़ें पूरी खबर

''वह सुनसान सड़क पर कर क्या रहे थे'', एंड्रयू साइमंड्स की मौत पर गहराया रहस्य, बहन ने उठाया चौंकाने वाला सवाल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार को एक कार दुर्घटना में मौत से आखिरी घंटे पहले का रहस्य और गहरा हो गया है। उनकी बहन ने डेलीमेल डॉट को डॉट यूके को बताया कि परिवार को पता नहीं कि हादसे की रात साइमंड्स सुनसान सड़क पर क्या कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर