Hindi Samachar of 18 December: यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 जिलों से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया और बताया कि यूपी के लिए योगी आदित्यनाथ क्यों उपयोगी हैं। लेकिन अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए पूछा कि अगर योगी आदित्यनाथ उप-योगी हैं तो मुख्य योगी कौन है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अमेठी में हिंदू और हिंदुत्वाद की राग अलापा। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 18 दिसंबर) की अहम खबरें-
यूपी को गंगा एक्स्प्रेस वे की सौगात, उपयोगी, मुख्य योगी और अनुपयोगी का नारा भी हुआ बुलंद
यूपी के लिए शनिवार का दिन खास था। खास इसलिए कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस मौके पर यूपी में उपयोगी, उप-योगी, मुख्य योगी और अनुपयोगी जैसे नारे बुलंद हुए। पढ़ें पूरी खबर
राहुल की 'स्मृति' में अमेठी, हिंदू, हिंदुत्व पर फिर अलापा राग
जयपुर के बाद राहुल गांधी ने अमेठी में बताया कि आखिर हिंदू और हिंदुत्वादी के बीच का फर्क क्या है। उनके हिसाब से एक व्यक्ति जो अकेले गंगा में स्नान करने वाला हिंदुत्ववादी है और करोड़ों लोगों के साथ स्नान करने वाला हिंदू है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट आतंकी वारदात नहीं, पड़ोसी को मारने की थी प्लानिंग
दिल्ली की रोहिणी अदालत के कोर्ट रूम 102 में हुए टिफिन बम ब्लास्ट के मामले की तफ्तीश में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है यह शख्स पेशे से साइंटिस्ट है। पढ़ें पूरी खबर
भारत ने मिसाइल 'अग्नि पी' का सफल परीक्षण किया, 2000 KM तक मारक क्षमता
भारत ने आज अग्नि पी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल 2000 किलोमीटर तक अचूक निशाना लगा सकती है। जो कि परमाणु हथियारों को भी ले जाने में सक्षम है। पढ़ें पूरी खबर
सपा नेताओं पर IT रेड, बोले अखिलेश- हार के डर से छापेमारी, CBI,ED भी आएंगे
आज सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के करीबियों पर इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की छापेमारी हुई है। इसके विरोध कई जगहों पर सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
रहाणे, अश्विन, बुमराह को लेकर जमकर लगाए गए कयास, टेस्ट टीम की उपकप्तानी में ये खिलाड़ी मार ले गया बाजी
रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन उपकप्तानी की बाजी केएल राहुल के हाथ लगी। पढ़ें पूरी खबर
Box Office Collection: ‘स्पाइडर-मैन’ ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, केवल दो दिन में कमा लिए इतने करोड़
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने दो दिन में कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है। कोरोना महामारी के बाद यह पहली फिल्म है जिसने इतनी धुआंधार कमाई की और रिकॉर्ड बना दिया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।