Hindi Samachar 18 मार्च: देशभर में धूमधाम से मनाई गई होली, द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई सुरक्षा

Hindi Samachar 18 March: कोविड-19 महामारी के कारण दो साल तक त्योहारों का उत्साह फीका रहने के बाद आज देशभर में पूरे उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया गया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

hindi news
18 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 18 March: हाल में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। रूसी फौज ने शुक्रवार को भी यूक्रेन के शहरों पर अपने हमले जारी रखे तथा राजधानी कीव और पश्चिमी शहर ल्वीव के बाहरी इलाकों पर मिसाइलें दागी। वहीं दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के फिर से सिर उठाने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे इंफ्लूएंज़ा-जैसी बीमारी और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण की फिर से निगरानी शुरू करें ताकि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत नजरअंदाज नहीं हो सकें और कोविड नियंत्रण में रहे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, कीव समेत कई शहरों में हालात बेहद खराब

यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए कीव में स्थिति भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी है। इसमें हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से कभी भी दूतावास से भारतीय नागरिक संपर्क कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

'द कश्मीर फाइल्स' पर हंगामा बरपा', डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली 'वाई' कैटेगरी की सुरक्षा

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर हंगामा बरपा है और सियासत भी गरमाई हुई है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन की कहानी और उनके दर्द को को दिखाया गया है। द कश्मीर फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने द ताशकंद फाइल्स बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर

The Kashmir Files पर बोले उमर अब्दुल्ला- फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कई झूठ दिखाए गए हैं। कश्मीरी पंडितों के पलायन के समय यहां राज्यपाल का शासन था। पढ़ें पूरी खबर

Holi Celebrations: वृंदावन के केशी घाट से देखिए ब्रज का फगुआ,कैसी मस्ती है छाई

देश ही नहीं दुनिया भर में प्रेम और सौहार्द के प्रतीक पर्व होली की धूम है और सभी ओर से इसे लेकर हर्षोल्लास भरी खबरें सामने आ रही हैं, लोग एक दूसरे के रंग लगाकर और गले मिलकर पर्व की बधाइयां दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

5वीं बार ये देश बना दुनिया का सबसे खुशहाल राष्ट्र, ये देश माना गया सबसे ज्यादा दुखी

संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में लगातार पांचवें साल फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है। वहीं अफगानिस्तान को सबसे दुखी राष्ट्र के रूप में स्थान दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल बनाम पीएसएल: 'मॉरिस की एक गेंद कई प्लेयर की सैलरी से महंगी,' आकाश चोपड़ा ने लगाई रमीज राजा की क्लास

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम है। यह दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है और इसमें खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा होती है। आईपीएल की तुलना में पीएसएल, बीबीएल, द हंड्रेड, सीपीएल वगैरह में उतना पैसा नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

Bollywood Holi 2022: कैटरीना कैफ की सास ने बहू के गाल पर मला गुलाल, बॉलीवुड में ऐसे हुआ होली सेलिब्रेशन

देश के कई हिस्सों में आज होली की धूम मची हुई है। बी टाउन सेलेब्स पर भी होली का रंग जमकर चढ़ा है। कैटरीना कैफ ने जहां अपने ससुरवालों के साथ होली मनाई। वहीं, दूसरी तरफ टीवी सेलेब्स ने भी होली जमकर मनाई। अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अनुज यानी गौरव खन्ना के साथ फोटो शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर