Hindi Samachar 18 नवंबर: रक्षा मंत्री ने किया लद्दाख में रेजांग ला वॉर मेमोरियल का उद्घाटन, भूटान को दबोचने की फिराक में ड्रैगन

Hindi Samachar, 18 नवंबर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रेजांग ला में आज नए वार मेमोरिएल का उद्घाटन किया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया।

Hindi Samachar 18 November 2021
18 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 18 November:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में स्थित युद्ध स्मारक का, उसके सौन्दर्यीकरण के बाद बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दवा क्षेत्र के पहले वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। वहीं जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यहां हैदरपोरा मुठभेड़ मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, जिसमें पुलिस ने दो आतंकवादियों और उनके दो साथियों के मारे जाने का दावा किया है। इसके यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 18 नवंबर) की अहम खबरें।

PM मोदी ने कहा- 2014 के बाद से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आया 12 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र (Pharmaceuticals sector) के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट (Global Innovation Summit) का उद्घाटन किया।  पढ़ें पूरी खबर

Rezang La War Memorial: खास लोगों के बीच खास पल, उद्घाटन के दौरान अलग रूप में दिखे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

18 नवंबर का दिन, रेजांग ला भारत के इतिहास में खास है। खास क्यों ना हो उसके पीछे बड़ी वजह है। भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 1300 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। इस लड़ाई में 120 में से 114 भारतीय जवान भी शहीद हो गए थे। शहादत को नमन करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रेजांग ला वॉर मेमोरियल पहुंचे और नए वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया।  पढ़ें पूरी खबर

भूटान को दबोचने की फिराक में 'ड्रैगन'! डोकलाम में फिर बढ़ी चीनी गतिविधियां, 1 साल में बसा दिए 4 गांव, क्‍या बढ़ेगा तनाव?

पूर्वी लद्दाख में वास्‍तव‍िक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बीते करीब डेढ़ साल से बनी हुई है। चीन के अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में भी गांव बसाने की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पड़ोसी मुल्‍कों से टकराव के बीच चीन के इरादों को लेकर अमेरिका तक ने चेताया है। इन सबके बीच अब डोकलाम के पास एक बार फिर से चीनी गतिविधियां तेज होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक साल में चीन ने चार गांव बसा दिए। पढ़ें पूरी खबर

Hyderpora encounter : हैदरपुरा एनकाउंटर का सच आएगा सामने!, LG मनोज सिन्हा बोले-अन्याय नहीं होने देंगे

जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हैदरपुरा एनकाउंटर की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें मारे गए दो मृतकों के परिजनों का दावा है कि उनका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

Preity Zinta Twins Name: 46 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनी प्रीति जिंटा, जानें क्या है बच्चों के नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मां बन गई हैं और उनके घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी कि उनके दो बच्चे हुए हैं जिनका नाम उन्होंने जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है। 46 साल की प्रीति के दोनों बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं। मालूम हो कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ संग शादी की थी। पढ़ें पूरी खबर

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर रिकी पॉन्टिंग ने जताई हैरानी, साथ ही किया बड़ा खुलासा 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच अपनी नई पारी का आगाज किया। भारतीय टी20 टीम ने नए कप्तान और कोच के साथ न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज का विजयी आगाज किया। जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 2 गेंद और 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर