Hindi Samachar 2 जून:  कुलगाम में हिंदू बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मारी गोली, पंजाब में 434 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करेगी मान सरकार

Hindi Samachar 2 June, 2022: 3 जून को आयेंगे उत्तराखंड, केरल, ओडिशा उपचुनाव नतीजे, मैदान में उत्तराखंड सीएम धामी भी वहीं मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन हो गया है, पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

NEWS WRAP 2 June 2022
Hindi Samachar 2 जून : आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 2 June: आतंकियों ने गुरुवार को कुलगाम में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या कर दी। हिंदू कर्मचारी का नाम विजय कुमार बेनीवाल है। अब भाजपा के हार्दिक पटेल,पाटीदार आंदोलन से पहुंचाई थी बड़ी चोट वहीं पंजाब की मान सरकार राज्य में 434 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करेगी। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद मान सरकार ने सुरक्षा दोबारा देने का फैसला किया है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Jammu Kashmir: कुलगाम में हिंदू बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मारी गोली, TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

आतंकियों ने गुरुवार को कुलगाम में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या कर दी। हिंदू कर्मचारी का नाम विजय कुमार बेनीवाल है और वो राजस्थान के रहने वाले थे। पढ़ें पूरी खबर-

Hardik Patel Joins BJP: अब भाजपा के हार्दिक पटेल,पाटीदार आंदोलन से पहुंचाई थी बड़ी चोट

गुजरात विधान सभा चुनाव और चल रहे मुकदमों को देखते हुए हार्दिक पटेल के पास भाजपा से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। लेकिन यह तो साफ है कि अब भाजपा से ज्यादा हार्दिक को भाजपा की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर-

पंजाब में 434 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करेगी मान सरकार

पंजाब की मान सरकार राज्य में 434 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करेगी। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद मान सरकार ने सुरक्षा दोबारा देने का फैसला किया है। मान सरकार ने गुरुवार को हाई कोर्ट को बताया कि वह 434 लोगों को फिर से सुरक्षा मुहैया कराएगी। पढ़ें पूरी खबर-

By-Election Result 2022: 3 जून को आयेंगे उत्तराखंड, केरल, ओडिशा उपचुनाव नतीजे, मैदान में उत्तराखंड सीएम धामी भी

उत्तराखंड की चंपावत, केरल की त्रिक्काकारा और ओडिशा की ब्रजराजनगर सीटों पर 31 मई को हुए उपचुनाव के बाद चुनाव परिणाम 3 जून को सामने आना है, सभी की निगाहें परिणामों पर टिकी हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Exclusive: क्रिप्टो टैक्स से जुड़ी बड़ी खबर, जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकती है सरकार

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव ने कहा कि वर्चुअल दुनिया में डिजिटल करेंसी का परिचालन होने से जरूरी है कि इसके कारण पैदा हो रही चुनौतियों से निपटनेके लिए वैश्विक प्रयास हों। पढ़ें पूरी खबर-

इमरान खान ने दी 'पाकिस्तान के तीन हिस्सों में टूटने' की धमकी, कहा-देश में छिड़ जाएगा 'गृहयुद्ध'

इमरान खान ने धमकी दी है कि अगर चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो पाकिस्तान में गृहयुद्ध की स्थिति छिड़ सकता है, उनकी इस धमकी पर पीएम शहबाज शरीफ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Pandit Bhajan Sopori Passes Away: मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

दुनियाभर में मशहूर संतूर वादक और संगीतकार पंडित भजन सोपोरी का निधन हो गया है। उनके बेटे अभय सोपोरी ने यह जानकारी दी। उनका गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था और यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। वो 74 साल के थे। पढ़ें पूरी खबर-

सौरव गांगुली का एक और ट्वीट आया, अब बताया क्या है उनका असल मकसद

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले एक दिन से अपने ट्वीट्स से हलचल मचाई हुई है। पहले उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर खारिज हुई और अब उनके एक और ट्वीट से कुछ खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर