Hindi Samachar 20 फरवरी: पंजाब, UP में उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद, यूक्रेन पर भारत ने जारी की एडवाइजरी

Hindi Samachar 20 February: पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए और यूपी में तीसरे चरण के तहत विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान संपन्‍न हो गया है। यूक्रेन में गहराते संकट के बीच भारत ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

hindi news
20 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 20 February: उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के तहत 59 सीटों पर मतदान संपन्‍न हुआ, जबकि पंजाब में विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए आज वोट डाले गए। दोनों राज्‍यों में 60 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। यूक्रेन में गहराते संकट के बीच भारत ने अपने नागरिकों को जल्‍द से जल्‍द यह संकटग्रस्‍त मुल्‍क अस्‍थाई तौर पर छोड़ देने के लिए कहा है। यूपी में विधानसभा के आगामी चरणों के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जारी है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

पंजाब में 1304 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला EVM में बंद, 60 फीसदी से अधिक मतदान

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए जनादेश ईवीएम में बंद हो गया है। इस चुनाव से 1304 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला होगा। पूरे राज्‍य में 63 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

यूपी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तीसरे चरण का मतदान, EVM में बंद हुआ 59 सीटों के लिए जनादेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर रविवार को शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है। शाम पांच बजे बजे तक औसतन 57.58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहा। पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन पर मंडराता युद्ध का खतरा, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

यूक्रेन पर युद्ध के मंडराते खतरे के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो वे देश छोड़ दें। यहां रह रहे भारतीय स्‍टूडेंट्स को भी अस्‍थाई तौर पर यूक्रेन छोड़ देने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली की गद्दी पर नजर, मोदी विरोधी खेमे को साधने में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव जुटे

मुंबई में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ प्रेंस कांफ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर गैर बीजेपी मोर्चे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल विरोधियों की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

अहमदाबाद ब्लास्ट का जिक्र कर बोले PM मोदी- सपा सरकार ने वापस लिए आतंकियों के मुकदमे

हरदोई में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां की जनता जानती है कि अत्‍याचार, आतंक और छल कितने भी ताकतवर क्‍यों न हो, सच्चाई के आगे टिक नहीं सकते। पढ़ें पूरी खबर

भारत में हिजाब पर विवाद,सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बोले- महिलाओं के लिए काला अबाया जरूरी नहीं

भारत में हिजाब का मामला अदालत में है लेकिन सियासत गरमाई हुई है। हिजाब की वकालत करने वालों का कहना है कि यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है, हालांकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि महिलाओं को काला अबाया पहनने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

उद्धव का BJP पर निशाना, बोले- कुछ लोग एजेंडे के लिए करते हैं काम, हमारा हिंदुत्व नहीं सिखाता गलत राजनीति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव और केसीआर ने दोनों ने बीजेपी को निशाने पर लिया और केंद्र पर भी हमला किया। पढ़ें पूरी खबर

यश धुल ने रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू में रच दिया इतिहास, दोनों पारियों में शतक जमाकर स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

भारतीय अंडर-19 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम को खिताब दिलाने वाले कप्‍तान यश धुल ने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्‍यू मैच को बेहद खास बना दिया है। धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाए। पढ़ें पूरी खबर

फरहान अख्तर की शादी में ऋतिक रोशन ने जमाया रंग, डांस के बीच में ही भूल गए सेनोरिटा गाने का हुक स्टेप

बॉलीवुड के जाने-माने कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है। कपल की शादी में ऋतिक रोशन भी पहुंचे थे जो सेनोरिटा गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आए। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर