Hindi Samachar 21 अप्रैल: जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक जारी, इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में जुट रहे दिग्गज

Hindi Samachar 21 April: मुंबई में 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022' का आज शानदार आगाज हुआ। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई दिग्गज जुट रहे हैं। देश और दुनिया के दिग्गजयहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

news wrap
21 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 21 April: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में इमारतों को ध्वस्त करने के मुद्दे पर अगले आदेश तक यथास्थिति कायम रखने का निर्देश दिया। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित दो आतंकवादी मारे गए। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी का दौरा किया, हालांकि पुलिस ने उसे उस इलाके में जाने से रोक दिया। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी, जिन्हें असम पुलिस ने एक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था, ने कथित पोस्ट में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'गोडसे को भगवान का रूप' माना। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

India Economic Conclave : ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- देश में अगले 3-4 साल में होंगे 200 एयरपोर्ट

केंद्रीय नागरकि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े। सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में एयरपोर्टों की संख्या 70 से बढ़ाकर 140 तक पहुंचाई है। सरकार की योजना देश में एयरपोर्ट्स की संख्या बढ़ाकर 200 से ज्यादा करने की है। पढ़ें पूरी खबर

IEC 2022 : टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन बोले-चुनौतियों के बावजूद भारत हमेशा आगे बढ़ा है

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में टाइम्स नेटवर्क के सबसे बड़े कार्यक्रम 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022' का शानदार आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में अगले दो दिनों तक देश और दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज आर्थिक एजेंडे पर चर्चा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

50 सालों में इतना साफ बैंकिंग सिस्टम नहीं देखा, 5 ट्रिलियन की ओर बढ़ रही है इकोनॉमी-के.वी कामथ

टाइम्स नेटवर्क के अहम कार्यक्रम 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022' में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NBFID) के चेयरपर्सन के.वी कामथ (KV Kamath) ने कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे। पढ़ें पूरी खबर

जहांगीरपुरी अतिक्रमण केस में स्टेट्स को बरकरार, सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली

जहांगीरपुरी अतिक्रमण केस में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णायक फैसला सुना दिया है। अदालत ने यथास्थिति बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं और सुनवाई 14 दिन के लिए टाल दी है।  बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अतिक्रमण को गुरुवार तक के लिए रोक दिया था। पढ़ें पूरी खबर

साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, JCB फैक्ट्री का दौरा, पहले दिन काफी व्यस्त रहा जॉनसन का दौरा, Pics

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों की यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। पीएम बनने के बाद जॉनसन की यह पहली भारत यात्रा है। इसके पहले नई दिल्ली आने का कार्यक्रम उनका बना था लेकिन ब्रिटेन में कोविड के केस बढ़ने की वजह से उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी। पढ़ें पूरी खबर

असम पुलिस की गिरफ्त में कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी, जानें क्या है मामला

असम पुलिस ने गुजरात के वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार किया है। उनके समर्थकों का कहना है कि पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि गिरफ्तारी के पीछे वजह क्या है। पढ़ें पूरी खबर

विजडन ने किया ‘वर्ष के पांच क्रिकेटरों के नाम' का ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ियों को मिला सम्मान  

क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विजडन ने साल के पांच क्रिकेटरों के नाम का ऐलान कर दिया है इस सूची में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। पढ़ें पूरी खबर

इलायची ब्रैंड से जुड़ने के लिए अक्षय कुमार ने फैंस से मांगी माफी, लिखा- मैं अपने कदम पीछे लेता हूं

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में इलायची ब्रैंड से जुड़े थे और उसे प्रमोट करते नजर आए थे, जिसके बाद से फैंस उनसे नाराज थे और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा था। इसके बाद अब अक्षय ने फैंस से माफी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर