Hindi Samachar 21 February: भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जैविक बायोलॉजिकल ई का COVID-19 वैक्सीन Corbevax को अंतिम स्वीकृति प्रदान की है। चारा घोटाला के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को यहां की विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को पांच साल कैद और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यूपी में विधानसभा के आगामी चरणों के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जारी है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
देश को मिली एक और वैक्सीन, 12-18 साल के बच्चों के लिए Corbevax को मिली मंजूरी
भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ एक और वैक्सीन मिल गई है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड 19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को अंतिम स्वीकृति प्रदान की है। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कहा कि बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। पढ़ें पूरी खबर
Lalu Yadav : डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को 5 साल की जेल, चारा घोटाला में एक और सजा
चारा घोटाला में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक और सजा हुई है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सोमवार को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने उन पर 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
Karnataka: शिमोगा हर्ष हत्याकांड में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार, शहर में भड़का तनाव
कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के 23 साल के एक कार्यकर्ता हर्ष की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के बाद तनाव भड़क गया है। गुस्साए लोगों ने वाहनों और दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की है। घटना के बाद एहतियातन शहर में धारा 144 लागू की गई है।पढ़ें पूरी खबर
पहली बार कुमार विश्वास पर बरसे केजरीवाल, बोले- गाजियाबाद के एक कवि के सपने में आया था कि Kejriwal आतंकी है
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न केवल केंद्र सरकार औऱ पीएम मोदी पर हमला किया बल्कि पहली बार कुमार विश्वास को भी निशाने पर लिया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, 'कल प्रधानमंत्री ने कहा कि साइकिल चलाने वाला आतंकवादी है। पढ़ें पूरी खबर
Ukraine Crisis पर बनेगी बात! मैक्रों की पहल पर 'सैद्धांतिक' रूप से मिलने को राजी हुए बाइडन-पुतिन
यूक्रेन संकट पर तनाव कम करने की कूटनीतिक कोशिशें का सकारात्मक असर देखने को मिला है। यूक्रेन मामले पर आपस में टकराने के रास्ते पर आगे बढ़ चुके रूस (Russia) और अमेरिका (America) ने अपने रुख में थोड़ी नरमी का संकेत दिया है। पढ़ें पूरी खबर
राहुल द्रविड़ बोले- 'मैं और रोहित शर्मा जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में टीम संयोजन क्या होना चाहिए'
सही संयोजन तैयार करना मुश्किल हो सकता है और इसके लिये कोई निर्धारित फार्मूला नहीं है, लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह और कप्तान रोहित शर्मा इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं। पढ़ें पूरी खबर
ओटीटी पर एक बार फिर छाएगा मनोज बाजपेई का जादू, इस दिन से शुरू होगी द फैमिली मैन 3 की शूटिंग
दो सक्सेसफुल सीजन देने के बाद राज निदिमोरू और कृष्णा डीके अब जल्द ही मनोज बाजपेई और प्रियामणि स्टारर द फैमिली मैन वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे। एक न्यूज पोर्टल की खबर के अनुसार, द फैमिली मैन 2 के क्लाइमेक्स में यह पता चल गया था कि इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट भी है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।