Hindi Samachar 21 जुलाई: द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, सोनिया गांधी से पूछताछ पर बिफरी कांग्रेस

Hindi Samachar 21 July, 2022: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। इस जीत के बाद मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई हैं। 'ज्ञानवापी मस्जिद' में मिले 'शिवलिंग' की पूजा के अधिकार की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 21 July 2022
Hindi Samachar 21 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 21 July: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी के सामने उन्हें दोबारा सोमवार को पेश होना है वहीं फ्री बिजली के जरिए 'आप' की गुजरात साधने की कवायद, सूरत में अरविंद केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा इसके अलावा अब एयरलाइन काउंटरों पर बोर्डिंग पास के लिए नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

अब द्रौपदी मुर्मू महामहिम, देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनीं, यशवंत सिन्हा को हराया

एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। इस जीत के बाद मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई हैं। देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली मुर्मू देश की दूसरी एवं पहली आदिवासी महिला हैं। पढें पूरी खबर-

National Herald Case: सोनिया गांधी से पूछताछ पर बिफरी कांग्रेस, कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन, ED को बताया 'इडियट' 

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी के सामने उन्हें दोबारा सोमवार को पेश होना है लेकिन इस पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता देश भर में सड़कों पर आ गए। पढें पूरी खबर-

'ज्ञानवापी मस्जिद' में मिले 'शिवलिंग' की पूजा के अधिकार की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए आगे की तारीख तय की जो पहले से ही उसके समक्ष लंबित है। पढें पूरी खबर-

फ्री बिजली के जरिए 'आप' की गुजरात साधने की कवायद, सूरत में अरविंद केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा

हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि रेवड़ी कल्चर से देश को तबाह कर दिया, हालांकि उनके बयान की विपक्ष ने आलोचना की। लेकिन इन सबके बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से 300 फ्री यूनिट बिजली देने का वादा किया है। पढें पूरी खबर-

ऋषि सुनक क्या इस Poll को साबित करेंगे गलत, सबसे बड़ी चुनौती हटी

ब्रिटिश पीएम की रेस से पेनी मोर्डोंट का बाहर होना काफी चौंकाने वाला है। क्योंकि वह अभी तक ऋषि सुनक को सबसे कड़ी टक्कर दे रहीं थीं। लेकिन अब सीधा मुकाबला कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच होगा। पढें पूरी खबर-

बेबी के स्वागत के लिए Ranbir Kapoor- Alia Bhatt ने की है खास तैयारी, बताया कैसी होगी बच्चे की नर्सरी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। अब रणबीर और आलिया ने अपने होने वाले बेबी के स्वागत के लिए तैयारी कर ली है। जानिए क्या कहा रणबीर कपूर ने... पढें पूरी खबर-

वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए केएल राहुल 

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। पढें पूरी खबर-

खुशखबरी: अब एयरलाइन काउंटरों पर बोर्डिंग पास के लिए नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

Aviation Ministry: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कई नियम बनाए हुए हैं। उड्डयन मंत्रालय के नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है। पढें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर