Hindi Samachar 21 जून: शिवसेना में हुई बगावत, महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार संकट में, विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Hindi Samachar 21 June, 2022: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार संकट में नजर आ रही है, क्योंकि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और कुछ विधायक एकांतवास में चले गए हैं और उन्होंने संभवत: सूरत के एक होटल में डेरा डाल लिया है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Hindi Samachar
21 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 21 June: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां के ऐतिहासिक मैसुरु परिसर में हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया और कहा कि योग जीवन शैली से लेकर जलवायु परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय संघर्षों तक के बारे में जागरूकता पैदा करता है और विश्व शांति का वातावरण निर्मित करता है। विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम पर सहमति जतायी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में चार दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

महाराष्ट्र: शिवसेना में बगावत, मुश्किल में MVA सरकार, इन 29 विधायकों की भूमिका हुई अहम

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों के बाद महा विकास अघाडी सरकार की स्थिरता पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं। शिंदे गुजरात के सूरत में पार्टी के कुछ विधायकों के साथ डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में छोटी पार्टियों और निर्दलीय मिलाकर कुल 29 विधायकों का स्टैंड अहम होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

यशवंत सिन्हा चुने गए विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, अटल सरकार में रहे थे मंत्री, 2018 में छोड़ी BJP

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम पर सहमति बनी। संयुक्त बयान में कहा गया कि यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मति से विपक्षी दलों का उम्मीदवार चुना गया। पढ़ें पूरी खबर

'जो करते रहे हैं वही करते रहेंगे तो सुरक्षित नहीं रहेंगे', अग्निपथ योजना पर NSA डोभाल के बेबाक बोल

एनएसए ने अजीत डोभाल ने कहा कि भारत के चारों तरफ माहौल तेजी से बदल रहा है। हालात को देखते हुए संरचना में बदलाव करना होगा। रक्षा क्षेत्र के हर स्तर पर सुधार हो रहा है। सेना की आधुनिकता के लिए सरकार नए हथियार खरीद रही है। हमें अपनी सेना को विश्व स्तरीय सेना बनाना है। पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र सियासी संकट: गिरेगी उद्धव सरकार ! जो नहीं कर पाए अजीत पवार क्या शिंदे करेंगे पूरा

एकनाथ शिंदे के बागी तेवर एक बार फिर नवंबर 2019 की याद दिला रहे हैं, जब एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने रातों-रात भाजपा से साथ मिलाकर सरकार बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर

International Yoga Day 2022 : अलग-अलग जगहों से योग पर एक ही संदेश, देखें-राष्ट्रपति, CM योगी, भूपेश बघेल का योगासन

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार सुबह भारत सहित दुनिया भर में लोग योग करते नजर आए। विश्व को योग के रूप में अनूठी भेंट देने वाले भारत की तरफ से संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेघ बघेल सहित तमाम राजनेताओं ने योग के आसन किए और जीवन में इसकी उपयोगिता का संदेश दिया। पीएम मोदी कर्नाटक के मैसूर में हजारों लोगों के साथ योग किया। पढ़ें पूरी खबर

सिराज के पास गया, उसकी आंखों से आंसू गिर रहे थेः टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के किस्से पर किया खुलासा

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे 2021/22 पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट इतिहास की सबसे रोचक व दिलचस्प सीरीज में से एक रही। सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार और फिर कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौटने और टीम के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से सब हैरान-परेशान थे। पढ़ें पूरी खबर

Drishyam 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन-तब्बू की दृश्यम 2, सात साल आगे बढ़ेगी कहानी

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम के दूसरे पार्ट दृश्यम 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब दृश्यम 2 को लेकर बड़ी अपडेट आई है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। दृश्यम 2 इस साल नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म में इस बार अजय देवगन और तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर