Hindi Samachar 21 मार्च: पुष्कर धामी उत्तराखंड के तो प्रमोद सावंत होंगे गोवा के CM, चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त

Hindi Samachar 21 March: भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल के नेता एन बीरेन सिंह ने आज राजभवन में दूसरे कार्यकाल के लिये मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
21 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 21 March: आम आदमी पार्टी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए। चीन का एक यात्री विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी छुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि विमान में 132 लोग सवार थे। दिल्ली से दोहा जा रहे कतर एयरवेज के एक विमान को सोमवार तड़के तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में आपात स्थिति में उतारा गया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

चीन में बड़ा हादसा, दक्षिणी चीन में गिरा बोइंग 737 विमान, प्लेन में 132 लोग थे सवार

दक्षिणी चीन में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक बोईंग 737 कथित रूप से दक्षिणी चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान चीन के कुनिंग से गुआनझाऊ जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर

हरभजन सिंह और राघव चड्ढा समेत इन 5 को राज्यसभा भेज रही AAP, सभी के बारे में जानें

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर अशोक मित्तल और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, पद और गोपनीयता की ली शपथ, 5 मंत्रियों ने भी ली शपथ

एन बीरेन सिंह दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने आज इंफाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। बीजेपी को राज्य में 60 में से 32 सीटों पर जीत मिली है। पढ़ें पूरी खबर

Punjab: भगवंत मान ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, हरपाल चीमा वित्त तो मीत हायर शिक्षा मंत्री बने, जानें किसे क्या मिला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य का गृह विभाग अपने पास रखा है। हरपाल चीमा को राज्य का वित्त मंत्री, गुरमीत सिंह मीत हेयर को शिक्षा मंत्री, डॉ. विजय सिंघला को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

अर्थव्यवस्था को लेकर RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कहा- बेहतर स्थिति में है इकोनॉमी

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिये पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करेगा। अर्थव्यवस्था इस समय कच्चे तेल के दाम में उछाल और प्रमुख जिंसों की कीमतों में तेजी समेत विभिन्न चुनौतियों से जूझ रही है। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2022: "पिछले कुछ महीने बहुत मुश्किल थे", केएल राहुल ने बायो-बबल को लेकर किया बड़ा खुलासा

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने बायो-बबल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राहुल ने कहा कि बाय-बबल ने टीम को एकसाथ ला दिया है। जानिए राहुल ने क्‍या-क्‍या कहा। पढ़ें पूरी खबर

मां बनने जा रही हैं सोनम कपूर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दी गुड न्यूज

सोनम कपूर शादी के लगभग चार साल बाद मां बनने जा रही हैं। सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी घोषणा की है। फोटो में सोनम अपने पति आनंद आहूजा की गोद में लेटी हुई हैं। इस दौरान वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर