Hindi Samachar 21 मई: महंगाई से राहत-पेट्रोल-डीजल सस्ता, रामबन में सुरंग के मलबे से अब तक 9 शव निकाले गए

Hindi Samachar 21 May, 2022: पेट्रोल-डीजल की कीमत पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हुआ। 12 सिलेंडर तक हर सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी मिलेगी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

aaj ke samachar
21 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 21 May: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र वैश्विक आबादी के लिए अच्छा है और हमारे ग्रह के केंद्रीय आधार के रूप में काम करता है। उन्होंने आगाह किया कि अगर भारतीय लोकतंत्र में दरार आती है तो इससे हमारे ग्रह के लिए समस्याएं खड़ी होंगी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उस कथित ट्वीट को लेकर शनिवार को विवाद में घिर गए जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए एक ऐसी पंक्ति का उल्लेख किया गया जिसे 1984 के सिख विरोधी दंगों से जोड़कर देखा जाता है। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने के बाद अब तक 9 शव बरामद किए गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता किया गया, सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता किया गया है। 12 सिलेंडर तक हर सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Ramban tunnel collapse: रामबन में अभी भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 9 शव बरामद, ढह गया था निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार की रात ढह गया। बचाव व राहत कार्य अभी भी जारी है। अब तक कुल 9 शव निकाले जा चुके हैं। रामबन एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि मौके से अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं, शायद एक बचा है। पढ़ें पूरी खबर

ये क्या लिख गए अधीर रंजन चौधरी, जब बड़ा पेड़ गिरता है..फिर ट्वीट किया डिलीट

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा कर लिखा कि उनके पिता ने 21वीं सदी के भारत के लिए नीतियों पर काम किया। उनके पिता दयालू थे। लेकिन उसके ठीक उलट कांग्रेस के कद्दावर नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया और लिखा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो....इस ट्वीट पर बवाल हुआ तो उन्होंने ट्वीट को डिलीट किया और फिर सफाई दी। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल को मिली जमानत, ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के 50 साल के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को कथित रूप से आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें जमानत मिल गई है। पोस्ट ज्ञानवापी मस्जिद में कथित तौर पर पाए गए शिवलिंग को लेकर था। पढ़ें पूरी खबर

लद्दाख पर बोल राहुल गांधी फंसे, बीजेपी ने घेरा, कांग्रेस करती रही है देश से समझौता

लद्दाख के मुद्दे पर लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बयान क्या दिया कि वो बीजेपी के निशाने पर आ गए। बीजेपी ने कहा कि सच तो यह है कि राष्ट्रनीति पर समझौता कांग्रेस करती रही है। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2022: मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्स के बीच मैच पर टकटकी लगाए रखेगी आरसीबी, जानें मैच से जुड़ी अहम बातें

मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच आईपीएल 2022 का 69वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। दिल्‍ली मैच जीतकर प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर लेगी। मुंबई अगर जीता तो आरसीबी प्‍लेऑफ में पहुंच जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

द कश्मीर फाइल्स को एक हफ्ते में मिले 9 मिलियन व्यूज, ओटीटी पर बना रिकॉर्ड

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने सिनेमाघरों में कमाई के नए कीर्तिमान रचे। द कश्मीर फाइल्स साल 2022 में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। द कश्मीर फाइल्स ने सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल करते हुए 250 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर