Hindi Samachar 22 September: सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली है। अब इस मामले पर जल्द ही फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि अब उसका होमवर्क शुरू होता है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश समेत देश कई राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई जारी है। टेरर लिंक को लेकर NIA ने PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की बारिश हो रहा है। लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Supreme Court Hijab Case: सुप्रीम कोर्ट में हिजाब मामले पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली है। अब इस मामले पर जल्द ही फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि अब उसका होमवर्क शुरू होता है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान शुरूआती छह दिनों में मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं थीं। जिसके बाद कर्नाटक सरकार की ओर से वकीलों ने अपना पक्ष रखा। पढ़ें पूरी खबर-
देश के 14 राज्यों में PFI के ठिकानों पर ED और NIA की रेड, दिल्ली पीएफआई हेड गिरफ्तार
दिल्ली, यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश समेत देश कई राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई जारी है। टेरर लिंक को लेकर NIA ने PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA और ED ने PFI के 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। टेरर फंडिंग को लेकर PFI के खिलाफ NIA की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। जांच एंजेंसी के इस एक्शन में 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं और एक-एक कर PFI के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की बारिश हो रहा है। लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (IMD)की मानें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से मानसून की वापसी से पहले अगले दो-तीन दिनों में और अधिक बारिश हो सकती है। बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है लेकिन कई जगहों पर बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-
राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी भगवंत मान सरकार, लोकतंत्र सबसे ऊपर होने का संदेश देगा पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अब राज्य से सम्बन्धित अलग-अलग मसलों पर विचार-चर्चा करने के लिए 27 सितम्बर को पंजाब विधान सभा का सत्र बुलाने का फैसला किया है। यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान सभा के विशेष सत्र की पहले मंजूरी देकर बाद में रद्द करने के राज्यपाल के मनमाने और लोकतंत्र विरोधी फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच करेगी। पढ़ें पूरी खबर-
एक और लोन घोटाला: इस बड़ी कंपनी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, जानिए कैसे किया फ्रॉड
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कानपुर में एक बड़े घोटाले का खुलासा किया है। सीबीआई ने कानपुर की कंपनी रोटोमैक ग्लोबल (Rotomac Global) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कंपनी पर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से कथित तौर 93 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर-
Imran Khan ने नवाज शरीफ को निशाने पर लेते हुए फिर की PM मोदी की तारीफ, बोले- विदेश में उनकी कोई प्रॉपर्टी नहीं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ पर हमला किया है। शरीफ के साथ तुलना करते हुए उन्होंने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में, पूर्व पीएम इमराना खान पाकिस्तान (विदेश) के बाहर नवाज शरीफ की संपत्तियों के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Richa Chadha- Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा और अली फजल की होने जा रही है इको फ्रेंडली शादी, जानिए कैसा है वेडिंग प्लान
बॉलीवुड के फेमस कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। दरअसल ये कपल आए दिन पर्यावरण के संरक्षण पर ही बाते करते देखे जाते हैं। ऐसे में इनकी शादी भी इको फ्रेंडली तरीके से होने वाली है। उन्होंने अपने वेडिंग प्लानर को भी रीसाइकल होने वाले प्लास्टिक प्रोडक्ट और सजावटी आइटम के इस्तेमाल करने की राय दे दी है। पढ़ें पूरी खबर-
क्या झूलन गोस्वामी संन्यास लेने जा रही हैं? हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को इतिहास रचा जब उन्होंने इंग्लैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 88 रनों से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और अंग्रेजों की जमीन पर वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर डाला। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।