Hindi Samachar 23 अगस्त: बेनामी संपत्ति मामले में 2016 से पहले के मामलों में नहीं होगी सजा, ब्रह्मोस मिसाइल मिसफायरिंग घटना में IAF के तीन अधिकारी ठहराए गए जिम्मेदार

Hindi Samachar 23 August, 2022: अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आप से जुड़कर 'नया गुजरात' बनाने की अपील की। दिल्ली की सीएम ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में जो भी सुविधाएं बंद हुई हैं उन्हें दोबारा चलाया जाएगा।' यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 23 August 2022
Hindi Samachar 23 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 23 August: बेनामी संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला दिया। कोर्ट ने बेनामी संपत्ति लेन-देन निषेध अधिनियम, 1988 की धारा 3 (2) को असंवैधानिक घोषित किया है। कोर्ट ने कहा है कि साल 2016 में संशोधित बेनामी अधिनियम को पिछली तारीख से लागू नहीं किया जा सकता। वहीं इसी साल 9 मार्च 2022 को ब्रह्मोस मिसाइल मिसफायरिंग घटना के लिए मुख्य रूप से भारतीय वायुसेना के तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। केंद्र सरकार की ओर से उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। अधिकारियों को आज 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दिए गए हैं। उधर भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर अपने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पार्टी ने विधायक टी राजा सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उनको 10 दिनों के अंदर बताना होगा कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Benami Property Act : बेनामी संपत्ति मामले में SC का बड़ा फैसला, 2016 से पहले के मामलों में नहीं होगी सजा

बेनामी संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला दिया। कोर्ट ने बेनामी संपत्ति लेन-देन निषेध अधिनियम, 1988 की धारा 3 (2) को असंवैधानिक घोषित किया है। कोर्ट ने कहा है कि साल 2016 में संशोधित बेनामी अधिनियम को पिछली तारीख से लागू नहीं किया जा सकता। अदालत ने कहा है कि 2016 से पहले की बेनामी संपत्तियों के लेन-देन में शामिल लोगों को अब सजा नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने बेनामी संपत्तियों की लेन-देन में शामिल लोगों को सजा देने के लिए अधिनियम में संशोधन किया था। सजा के प्रवाधानों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। चुनौती देने वाली अर्जियों पर सुनवाई करते हुए सीजेआई की पीठ ने 1988 की धारा 3 (2) को असंवैधानिक घोषित किया। अदालत ने साफ कर दिया है कि 2016 का एक्ट रेट्रोस्पेक्टिव लागू नहीं होगा। कोर्ट के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिली है जो बेनामी संपत्ति मामले में संलिप्त और आरोपी थे। पढ़ें पूरी खबर

BrahMos Missile: ब्रह्मोस मिसाइल मिसफायरिंग घटना में IAF के तीन अधिकारी ठहराए गए जिम्मेदार, तत्काल प्रभाव से सर्विस खत्म

इसी साल 9 मार्च 2022 को ब्रह्मोस मिसाइल मिसफायरिंग घटना के लिए मुख्य रूप से भारतीय वायुसेना के तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। केंद्र सरकार की ओर से उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। अधिकारियों को आज 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को ये जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर

भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस ने की बीजेपी के विरोध की तैयारी, जारी किया स्लोगन

कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि  जो कोई भी यात्रा में शामिल होना चाहता है वह वेबसाइट पर पंजीकरण करके आरजी में शामिल हो सकता है। जिस तरह से देश में नफरत फैलाई जा रही है, केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है, रुपये की कीमत गिर रही है, संविधान का सम्मान कैसे नहीं हो रहा है. सोनिया गांधी ने उदयपुर चिंतन शिविर में व्यक्त किया था कि सभी वर्गों के लोग, सभी धर्मों और जातियों के लोग शामिल होंगे - "नफरत छोडो, भारत जोड़ो। पढ़ें पूरी खबर

T Raja Singh: बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को किया सस्पेंड, पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर अपने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पार्टी ने विधायक टी राजा सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उनको 10 दिनों के अंदर बताना होगा कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए पढ़ें पूरी खबर

Arvind Kejriwal : केजरीवाल का दावा-दिसंबर में गुजरात में बनेगी AAP की सरकार, BJP पर साधा निशाना

गुजरात के भावनगर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दोनों ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा कि गुजरात के युवा भी अच्छी शिक्षा एवं रोजगार चाहते हैं। केजरीवाल ने लोगों से आप से जुड़कर 'नया गुजरात' बनाने की अपील की। दिल्ली की सीएम ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में जो भी सुविधाएं बंद हुई हैं उन्हें दोबारा चलाया जाएगा।' भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो सरकार परीक्षा नहीं करा सकती वह राज्य कैसे चलाएगी। राज्य चलाना उनके बस की बात नहीं है। एक हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर महीने में राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। पढ़ें पूरी खबर

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के साथ दुबई नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़, जरूरत पड़ने पर ये दिग्गज बनेगा हेड कोच!

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ दुबई नहीं जा पाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। भारत एशिया कप में 28 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर

Sonali Phogat Death: भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का 43 की उम्र में निधन, गोवा ट्रिप के दौरान आया हार्ट अटैक

एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का गोवा में बीती रात निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। मालूम हो कि वो बीजेपी की लीडर भी थीं। सोनाली पिछले विधनसभा चुनावों में उन्होंने आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। सोनाली 43 साल की थीं और गोवा अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ गई हुई थीं। यहां उनकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर