Hindi Samachar 23 मार्च: बीरभूम हिंसा, पुष्‍कर धामी फिर बने उत्‍तराखंड के CM, रूस-यूक्रेन जंग, पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar 23 March: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हिंसा की घटना पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है। उत्‍तराखंड में पुष्‍कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
23 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 23 March: पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हिंसा के बाद यहां लोगों में डर और आक्रोश देखा जा रहा है। बीजेपी ने इसे लेकर ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार को घेरा है तो कलकत्‍ता हाई कोर्ट ने इस पर रिपोर्ट तलब की है। उत्‍तराखंड में पुष्‍कर सिंह धामी ने एक बार फिर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। वह उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री हैं। उनके साथ आठ कैबिनेट सदस्‍यों ने भी शपथ ली है। रूस-यूक्रेन युद्ध को एक माह हो चुका है, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से समाधान को लेकर कुछ भी ठोस पहल सामने नहीं आ रही है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Birbhum Violence: कलकत्ता हाई कोर्ट ने कल तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट, कहा- कोई सबूत न हो नष्ट, लगाए जाएं CCTV कैमरे

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई घटना पर कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश खंडपीठ ने कल दोपहर 2 बजे तक राज्य से रामपुरहाट हिंसा पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। हाई कोर्ट ने जिला जज की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे लगाने और घटना स्थल की चौबीसों घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

पुष्कर सिंह धामी फिर बने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। उनके साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री व अन्‍य राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग तो संसद का माहौल हुआ गरम, जानें- किसने क्या कहा

करीब 137 दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग चुकी है। पिछले दो दिन में पेट्रोल के दाम में 1.60 रुपए और डीजल के दाम में 1.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर संसद में मंगलवार को भी हंगामा हुआ तो बुधवार भी अछूता ना रहा। पढ़ें पूरी खबर

अस्तित्व पर खतरा आया तो परमाणु हथियारों का करेंगे इस्तेमाल, रूस का बड़ा बयान

रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई जारी है। रूसी हमले में यूक्रेन के शहर तबाह हो रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि वो पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन लड़ाई के मोर्चे से पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि रूस किसी भी हद तक जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना के बाद स्थिति में हो रहा सुधार, शहरों में घटी बेरोजगारी दर

सरकार ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सांख्यिकी और प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई से सितंबर 2021 के दौरान भारत की शहरी बेरोजगारी दर कम होकर 9.8 फीसदी हो गई, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह 12.6 फीसदी थी। पढ़ें पूरी खबर

25 मार्च को हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर चर्चा संभव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 मार्च को हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में भूपिंदर सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव समेत अन्य शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2022: 'कमेंटेटर' सुरेश रैना को इन 5 खिलाड़ियों से धमाल की उम्मीद, धोनी ब्रिगेड के दो प्लेयर का जिक्र

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक सुरेश रैना 15वें सीजन में बतौर कमेंटेटर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रैना के अलावा कमेंट्री बॉक्‍स में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री भी होंगे। पढ़ें पूरी खबर 

शादी के बाद फरहान अख्तर ने शेयर की अपनी लेडी लव की ऐसी तस्वीर, फोटो से आंखें हटाना लोगों के लिए हुआ मुश्किल

फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में शिबानी दांडेकर की ऐसी तस्वीर साझा की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ इस वर्ष फरवरी के महीने में शादी की थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर